प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर केंद्रीय कैबिनेट की बैठक बुलाई गई जिसमें केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी शामिल नहीं हुए।
सूत्रों के मुताबिक कुछ ही देर में जी किशन रेड्डी अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। बीजेपी ने जी किशन रेड्डी को तेलंगाना की जिम्मेदारी सौंपी है।
1 दिन पहले ही तेलंगाना प्रदेश इकाई का अध्यक्ष बनाया गया जी किशन रेड्डी मोदी सरकार में केंद्रीय संस्कृति मंत्री का पदभार संभाल रहे थे।
गौरतलब है कि तेलंगाना में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने वाला है उससे ठीक पहले जी किशन रेड्डी को राज्य की जिम्मेदारी दी गई है ।
केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी प्रदेश अध्यक्ष के रूप में बंदी संजय कुमार की जगह लेंगे बंटी संजय कुमार को 2020 में तेलंगाना का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था। वह करीमनगर से सांसद है।
पार्टी की तरफ से कहा गया है कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नियुक्तियों को अंतिम रूप दिया है और यह तत्काल प्रभाव से लागू किया जाएगा ।
सूत्रों की मानें तो आने वाले दिनों में संजय बंटी को किन सरकार में मंत्री के रूप में शामिल किए जाने की भी संभावना है।