ग़दर 2 ने पहले वीकेंड में ही मारी सेंचुरी, इन फिल्मों को छोड़ा पीछे

22 साल बाद थिएटर में लौटे तारा सिंह ने एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया है। गदर2 को जनता फिर वैसा ही प्यार दे रही है जैसा 2001 में आई गदर को मिला था ।

सनी देओल की फिल्म ने पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ने का मिशन शुरू कर दिया था । दूसरे दिन के शानदार जंप और संडे के धुआंधार कलेक्शन के बाद गदर2 ने पहले वीकेंड में 100 करोड़ से कहीं ज्यादा की कमाई कर ली है।

फिल्मों के लिए पहले 3 दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेना बहुत तगड़ा अचीवमेंट माना जाता है लेकिन गदर2 नहीं बड़े आराम से यह काम किया और ओपनिंग वीकेंड में 100 करोड़ से भी काफी आगे निकल गई है।

गदर2 ने 15 दिन में ऐसी कमाई की है कि लॉकडाउन के बाद रिलीज हुई कई हिंदी फिल्मों से आगे निकल गई है यह फिल्में है…

गूंगी काठियावाड़ी ,रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ,पुष्पा, जरा हटके जरा बचके, जुग जुग जियो ,कांतारा, सत्य प्रेम की कथा