कांग्रेस से गोवा चुनाव के लिए 8 सीटों पर उम्मीदवारों का किया ऐलान

गोवा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने 8 उम्मीदवारों की सूची जारी की है ।कांग्रेस से पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत को मडगांव से उम्मीदवार बनाया है। वह इसी सीट से वर्तमान में विधायक भी हैं। राज्य कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता एलिक्सियों लारेको को कोरितम विधानसभा क्षेत्र और सुधीर कानोलकर को मापुसा विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया है ।इसके अलावा कांग्रेस राज्य में गोवा फॉरवर्ड पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेगी। राज्य की 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए अगले साल फरवरी-मार्च में विधानसभा चुनाव होना है।

गौरतलब है कि चुनाव में बीजेपी का मुकाबला कांग्रेस पार्टी आम आदमी पार्टी और ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस से राज्य में पहली बार हाथ आजमा रही है ।गोवा में 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी 36 सीटों पर चुनाव लड़ी थी इसमें से 13 सीटों पर जीत हासिल की ,कांग्रेस 33 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और 17 सीट जीती थी ।एनसीपी ने एक सीट पर जीत हासिल की। निर्दलीय ने 3 सीटों पर जीत दर्ज की थी ।जीएफपी और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी ने 3 सीटों पर जीत हासिल की थी।