Hair Care With Coffee: जब भी आप कॉफी का नाम सुनते होगें तो अधिकतर लोगों के मन में सुबह की ताजगी और ऊर्जा का ख्याल आता है। लेकिन ये केवल आपके दिन की शुरुआत को ताजगी से भरता ही नहीं बल्कि आपके मूड को भी बेहतर बनाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कॉफी केवल पीने के लिए ही नहीं, बल्कि आपके बालों की देखभाल के लिए भी बहुत लाभकरी हो सकती है।
Hair Care With Coffee
कॉफी में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो डैंड्रफ को कम करने में मदद करते हैं। कॉफी बालों की ग्रोथ में मदद करती हैं। इससे बालों की रंगत और चमक भी बढ़ती है। अगर आप बिना चीनी वाली सादी काली कॉफी पीने के शौकीन हैं तो इस बची हुई कॉफी को बालों पर लगाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
कॉफी का बाल धोने में इस्तेमाल कर सकते हैं
बची हुई ब्लैक कॉफी का इस्तेमाल बालों को धोने के लिए किया जा सकता है. बची हुई कॉफी को ठंडा करें. इसे बालों पर डालें और उंगलियों से स्कैल्प पर मलने के बाद बालों को धो लें। इससे बालों को बढ़ने में, लंबा और मोटा बनने में मदद मिलती है। कॉफी से सिर धोने पर बालों को मजबूती भी मिल जाती है।
तेल में मिलाकर कॉफी बालों पर लगांए
कॉफी के पाउडर को तेल में मिलाकर सिर पर लगाया जा सकता है। आप नारियल के तेल का या फिर हेयर ग्रोथ के लिए आर्गन ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। एक चम्मच कॉफी पाउडर में 2 चम्मच तेल मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे स्कैल्प पर लगाकर हल्के से मलें और 10 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें। इससे डैंड्रफ की दिक्कत भी ठीक हो जाती है।
शैंपू में कॉफी डाल कर इस्तेमाल कर सकते हैं
कॉफी के पाउडर को या फिर पकी हुई ब्लैक कॉफी को शैंपू में डालकर भी सिर धोया जा सकता है। ऐसा करने पर आप घर पर ही सस्ते में कॉफी इंफ्यूस्ड शैंपू तैयार कर लेंगे। इस कॉफी वाले शैंपू से बालों को धोने पर बाल सिल्की और शाइनी हो जाते हैं।
दही और कॉफी मिलाकर हेयर मास्क बना सकते हैं
बालों पर कॉफी और दही के हेयर मास्क को बनाकर लगाने पर सिर पर जमी गंदगी, डेड स्किन सेल्स और बिल्ड अप हट जाता है। इस हेयर मास्क से बालों को मजबूती भी मिलती है। हेयर मास्क बनाने के लिए एक कटोरी में दही लेकर उसमें 3 चम्मच के करीब कॉफी का पाउडर मिलाएं और फिर पेस्ट बनाकर सिर पर लगा लें। इसे 15 मिनट लगाकर रखने के बाद सिर धोकर साफ किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें:-Mahakumbh 2025 Prayagraj: महाकुंभ प्रयागराज में आपका स्वागत है भारतीय रेल की तैयारियां