INDIA Allience Meeting: इंडिया गठबंधन ने मुंबई में होने जा रही है विपक्षी पार्टियों की बैठक का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है यह बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में होगा। अगस्त को शाम 4:00 बजे मा विकास जगदी की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी जिसमें बैठक के बारे में जानकारी दी जाएगी।
INDIA Allience Meeting
31 अगस्त को इंडिया गठबंधन में शामिल राजनीतिक पार्टियों के नेता मुंबई पहुंचेंगे। शाम 6 से 6:30 बजे तक अतिथियों का स्वागत किया जाएगा। इसके बाद 6:00 बजे सभी नेता और अनौपचारिक बैठक करेंगे 31 अगस्त को रात 8:00 बजे डिनर का आयोजन किया गया है जिसकी मेजबानी उद्धव ठाकरे करने वाले हैं।
इसे भी पढे़:-India-China Border Dispute: राहुल गांधी ने पीएम से पूछा सवाल,पूरा लद्दाख जानता है कि चीन ने हमारी जमीन हड़प ली
इंडिया गठबंधन का लोगो होगा जारी
इंडिया गठबंधन की बैठा बैठक का मुख्य कार्यक्रम 1 सितंबर को होना है सुबह 1:15 बजे गठबंधन नेता का ग्रुप फोटो सेशन इसके बाद बैठक शुरू होगी। 2:00 बजे तक चलेगी बैठक के बाद गठबंधन का लोगो जारी हो सकता है। इसके बाद 2:00 बजे गठबंधन में शामिल दलों के नेता महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से आयोजित लंच का हिस्सा बनेंगे दोपहर बाद साढे तीन बजे इंडिया गठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी।
INDIA Allience Meeting Schedule इंडिया गठबंधन की मुंबई बैठक में पांच राज्यों के मुख्यमंत्री 26 पार्टियो के लगभग 80 नेताओं के पहुंचने की उम्मीद है कहां जा रहे हैं कि बैठक सोनिया गांधी भी पहुंच सकती है।
इसे भी पढे़:-LPG Gas Cylinder पर राहत,किसे 200 की छूट ,किसे400 की छूट -जानिए