India-China Border Dispute: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने चीन के नए नक्शे पर अपनी राय जाहिर की है उन्होंने कहा मैं वर्षों से कह रहा हूं कि प्रधानमंत्री (Narendra Modi ) जी ने जो कहा कि लद्दाख में 1 इंच जमीन नहीं गई यह सरासर झूठ है। पूरा लद्दाख जानता है कि चीन ने हमारी जमीन हड़प ली।कांग्रेस नेता ने कहा कि मैप की बात बड़ी गंभीर है लेकिन इन्होंने चीन जमीन तो ले ली है उसके बारे में प्रधानमंत्री को कुछ कहना चाहिए।
चीन का क्या दावा है
चीन ने 28 अगस्त को अपने स्टैंडर्ड मैप के 2023 संस्करण को जारी किया इसमें भारत के राज्य अरुणाचल प्रदेश (Arunanchal Pradesh ) और अकासाई चीन को अपना क्षेत्र बताया है इसके साथ ही ताइवान और दक्षिणी चीन सागर पर दावे समेत अन्य क्षेत्रों को शामिल किया गया है।
हालांकि इस मामले पर विदेश मंत्री के प्रवक्ता अरिंदम बागची (Arimdam Bagchi) ने कहा है कि हमने चीन के तथाकथित स्टैंडर्ड मैप पर डिप्लोमेटिक चैनल के माध्यम से विरुद्ध दर्ज कराया है जो भारत के क्षेत्र पर दावा करता है हम इन गांवों को खारिज करते हैं क्योंकि इनका कोई आधार नहीं है ।
इसे भी पढे़:INDIA Allience Meeting Schedule: इंडिया गठबंधन ने जारी किया मुंबई बैठक का शेड्यूल