Kriti Sanon: वेसे तो कृति सैनन आए दिन अपने काम की वजह से चर्चा नें बनी रहती कभी अपनी मूवी को लेकर तो कभी अपनी मस्ती को लेकर वही इन दिनों एक वीडियों वायरल हो रहा है। जिसमें वो अपनी बहन के साथ नजर आ रही हैं।
Kriti Sanon
वीडियो में कृति सैनन और नुपूर सैनन एक साथ बोट पर मस्ती करती दिख रही है। दोनों कभी क्लोज से पोज दे रहीं हैं तो कभी दूर मस्ती करती दिख रही है… समुंदर में चल रही इस बोट में सैनन सिस्टर्स ने जमकर एंजॉय किया है। Kritisdreamers नाम के एक पेज ने इस वीडियो को साझा करते हुए नुपूर सैनन को जन्मदिन की बधाई दी है… इस दौरान कृति सैनन ने सफेद रंग की बोल्ड ड्रेस पहनी हुई थी तो वहीं नुपूर ने कलरफुल ड्रेस पहनी हुई थी… वही आपको बता ये वीडियो अभी का नहीं बल्कि महीने पुराना है… और अब वायरल हो रहा है…
वायरल वीडियों को देख कर लोग तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं…. कोई कृति की तारीफ कर रहा है… कोई नुपूर को सुंदर कह रहा है… लोग उन्हें हार्ट और फायर इमोजी भी साझा कर रहे है… हालांकि कृति सैनन और नुपूर की तरफ से इस पर कोई रिएक्शन नहीं आया है… आप को बता दे कृति सैनन अस वक्त हाउसफुल 5 को लेकर खबरों में बनी हुई है… जल्द ही धमाका करती नजर आएंगी… इसके पहले कृति सैनन ने शाहिद कपूर के साथ तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में शानदार काम करती दिखी थी….
इसे भी पढे़:-Chalo Prayagraj Mahakumbh: चलो प्रयागराज, महाकुम्भ चलें, महाकुंभ -2025 को समर्पित गीत का विमोचन