Mahakumbh Prayagraj: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे बोर्ड के वार रूम में आकर प्रयागराज क्षेत्र से चलाई जा रही नियमित एवं विशेष गाड़ियों के परिचालन से संबंधित पूर्ण जानकारी प्राप्त की ।
Mahakumbh Prayagraj
उन्होंने प्रयाग क्षेत्र के सभी स्टेशनों एवं सर्कुलेटिंग एरिया में उपलब्ध यात्री सुविधाओं के कुशल प्रबंधन करने संबंधी निर्देश सभी स्टेशन प्रबंधकों को दिए। साथ ही वार रूम में तैनात अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रयागराज क्षेत्र में लगाए गए सभी 1200 कैमरे के फीड की बारी-बारी से जांच करते रहें और आवश्यकतानुसार जरूरी कार्रवाई करें ताकि प्रयाग क्षेत्र में संगम स्नान के लिए आने वाले यात्रियों और संगम स्थान के बाद वापस अपने-अपने शहर-गॉंव की ओर जाने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने स्टेशनों पर बनाए गए होल्डिंग एरिया की भी ऑनलाइन मॉनिटरिंग की और निर्देश दिया कि होल्डिंग एरिया की व्यवस्था को भी चुस्त दुरुस्त बनाए रखा जाए। कलर कोडेड होल्डिंग एरिया में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ जाने पर मेला स्पेशल विशेष गाड़ी का परिचालन करें।
इसे भी पढ़े:-Vasant Panchami Mahakumbh Snan: अयोध्या में श्रद्धालुओं का ‘बसंत’, आंकड़ा एक करोड़ के पार