Swa Rail: भारतीय रेल ने लांच किया सुपर ऐप Swa Rail-जानें

Vande Bharat Train

Swa Rail: रेल मंत्रालय की तरफ से एक नया ऐप लॉन्च किया गया है जिसका नाम है Swa Rail।

Swa Rail

यात्रियों को इस ऐप पर रेलवे की तरफ से आम लोगों को मिलने वाली सभी सर्विस का एक्सेस मिलेगा । आपको बता दें भारतीय रेल के इस न्यू सुपर ऐप को सेंटर का रेलवे इनफॉरमेशन सिस्टम ने डेवलप किया है । और अभी यह प्ले स्टोर पर बीटा प्रोग्राम में है।

गौर तलब है कि रेलवे का या सुपर अप सभी सर्विस देने का काम करेगा जो अलग-अलग ऐप से मिल रही थी इसकी मदद से रिजर्वेशन और अनरिजर्व्ड टिकट की बुकिंग कर सकेंगे यहां से प्लेटफार्म टिकट पार्सल बुकिंग और पीएनआर की भी जानकारी मिल सकेगी।

हालांकि इस ऐप के बाद आईआरसीटीसी एप को बंद कर दिया जाएगा या वह आगे चलता रहेगा फिलहाल इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।

रेलवे के इस ऐप के तहत यह सुविधा आपको मिलेंगे

  • रिजर्वेशन
  • टिकट बुकिंग
  • प्लेटफार्म टिकट
  • पार्शल बुकिंग और अनरिजर्व्ड टिकट
  • पीएनआर की जानकारी
  • फूड ऑर्डर और शिकायत अन्य

गौरतलाप है कि रेलवे के इस न्यू सुपर अप के तहत यूजर्स को ट्रैवल असिस्टेंट फीचर भी मिलेगा जिसमें सिंगल साइन ओं ऑनबोर्डिंग रेलवे पैसेंजर को कई तरह की सुविधा भी देखने को मिल सकती हैं।

Chanakya Niti: धन आने पर कभी ना करें यह 4गलती, छिन जाएगा चैन सुखइसे भी पढे़:-

Reported By Mamata Chaturvedi