खाने-पीने को तरस रहे बच्चे,मणिपुर हिंसा पीड़ितों से मिलकर बोला इंडिया डेलिगेशन

मणिपुर मामले को लेकर सड़क से लेकर संसद तक संग्राम जारी है। विपक्षी गठबंधन का एक प्रतिनिधिमंडल राज्य के दौरे पर है। ऐसे में प्रतिनिधिमंडल के नेताओं के बयान सामने आए हैं कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा और टीम से सांसद सचिव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

मणिपुर मामले को लेकर अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि मुख्य बात यह है कि मणिपुर को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है जैसा कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने इसे नजरअंदाज किया है। स्थिति खराब हो रही है शीघ्र शांति बहाल की जानी चाहिए। सद्भाव और न्याय बनाए रखना बहुत आवश्यक है। हम मांग करेंगे कि राज्यपाल सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए सभी प्रयास करें या सरकार की विफलता है।

टीएमसी की राज्यसभा सांसद सुष्मिता देव का कहना है कि मणिपुर के हालात अच्छे नहीं हैं। हम राज्यपाल को एक संयुक्त ज्ञापन सौंपा है और शांति बहाल करने की अपील करना चाहते हैं हम राज्यपाल से राज्य की स्थिति के बारे में प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री हमेशा को जानकारी देने के लिए कहेंगे।