मेरठ। मेरठ में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल द्वारा आयोजित संयुक्त रैली में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने बीजेपी और योगी सरकार पर जमकर हमला बोला। अखिलेश यादव ने कहा कि इस रैली मां उमड़ा हुआ जनसैलाब देखकर मैं कह रहा हूं कि इस बार पश्चिमी उत्तर प्रदेश से बीजेपी का सूरज हमेशा के लिये डूब जायेगा। उन्होंने कहा कि इसबार किसानों का इंकलाब होगा और 2022 में बदलाव होगा। वहीं राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने एलान किया कि हमारी सरकार बनने पर शहीद हुए किसानों का मेरठ में स्मारक बनवाया जायेगा।
जिस समय ये मेरठ में भाषण दे रहे थे, ठीक उसी समय पीएम मोदी ने गोरखपुर में समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि “ये लाल टोपी वालों को केवल लाल बत्ती मिलने से मतलब है, लाल रंग खतरे की निशानी है, इनसे सावधान रहिये। इसके बाद अपने ट्वीट के माध्यम से अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए जवाब दिया कि ” भाजपा के लिए ‘रेड एलर्ट’ है महंगाई का; बेरोज़गारी-बेकारी का; किसान-मज़दूर की बदहाली का; हाथरस, लखीमपुर, महिला व युवा उत्पीड़न का; बर्बाद शिक्षा, व्यापार व स्वास्थ्य का और ‘लाल टोपी’ का क्योंकि वो ही इस बार भाजपा को सत्ता से बाहर करेगी। लाल का इंक़लाब होगा बाइस में बदलाव होगा!”