MP BJP LIST: बीजेपी ने जारी की मध्य प्रदेश उम्मीदवारों की सूची देखें पूरी लिस्ट

shivraj singh chauhan

MP BJP LIST: मध्य प्रदेश चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है। पार्टी ने इस बार 57 और उम्मीदवारों की घोषणा की है। सुबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बुधनी से टिकट दिया गया है और राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया से चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा सुर्खी से मंत्री गोविंद राजपूत हरदा से मंत्री कमल पटेल नरेला से मंत्री विश्वास सारंग और खुरई से मंत्री भूपेंद्र सिंह चुनाव लड़ेंगे।

MP BJP LIST

MP BJP LIST: इस बार पार्टी ने 57 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। मुख्यमंत्री समिति 22 मंत्रियों को टिकट दिया गया है। इंदौर और आसपास के सभी सीट को घोषित किया गया लेकिन इंदौर तीन सीट से उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई है। इस सीट से कैलाश विजयवर्गी के बेटे आकाश विजयवर्गीय विधायक है वहीं कांग्रेस से बीजेपी में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया के आठ समर्थकों को भी टिकट दिया गया है भाजपा ने एक बार फिर से इन चेहरों पर भरोसा जताया है।

चुनाव आयोग में आज ही मध्य प्रदेश समिति पांच राज्यों के विधानसभा कराए जाने की तारीखों का ऐलान किया मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को वोटिंग होगी और वोटो की गिनती 3 दिसंबर को होगी राज्य में एक ही चरण में चुनाव होगा मध्य प्रदेश विधानसभा में 230 सिम हैं बादल के बाद मौजूदा समय में बीजेपी के पास कुल 128 सिम हैं जबकि कांग्रेस के पास 98सीटे।

वर्तमान में मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार है वह पिछले 15 सालों से राज्य की सत्ता में काबिज है साल 2018 में कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की पार्टी के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस ने 114 सीटे जीती और सरकार बनाई लेकिन मार्च 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया की वजह से कमलनाथ की सरकार गिर गई और बीजेपी की सरकार बन गई।

इसे भी पढे:-Assembly Election Date: मध्यप्रदेश राजस्थान तेलंगाना समेत पांच राज्यों में चुनाव का ऐलान, जानिए पूरा शेड्यूल