बरेली, यूपी। बरेली में एक बार फिर पैसों को लेकर रिश्ते कलंकित हुए हैं। मामला सिरौली थाना क्षेत्र का है, जहां एक मौसेरे भाई के अपने भाई की पैसों के लेनदेन को लेकर गोली मारकर हत्या कर दी। गोली लगने से युवक तेजपाल की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हत्यारे मौसेरे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है।
तेजपाल के पुत्र दीपक के मुताबिक उनके पिता से अपने मौसेरे भाई आराम सिंह को भाई की शादी में एक लाख रुपये उधार दिए थे। लेकिन बार बार तगादा करने के बाद भी अब वो पैसे वापस करने को तैयार नहीं थे। इसको लेकर आराम सिंह और तेजपाल कहासुनी भी होती रहती थी। कल रात को जब तेजपाल घर जा रहे थे तो आराम सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनको घेर लिया और जब तेजपाल ने इसका विरोध किया तो उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की खबर लगते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के मुताबिक सिरौली थाना में आराम सिंह सहित तीन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जा चुका था । साथ ही मुख्य आरोपी आराम सिंह सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
रिपोर्ट- विकास वर्मा