महाराष्ट्र की सियासत में एक बार फिर हलचल जोरों पर है ।एनसीपी नेता अजित पवार बगावत करते हुए कई विधायकों को लेकर शिंदे सरकार में शामिल हो गए हैं ।
अजित पवार ने रविवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में राजभवन में मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। इस दौरान एनसीपी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने भी महाराष्ट्र के मंत्री पद की शपथ ली है।
शपथ ग्रहण के दौरान उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी राज भवन में मौजूद रहे ।महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री और एनसीपी नेता दिलीप वलसेपाटील, हसन मुश्रीफ ,धनंजय मुंडे ने भी महाराष्ट्र के मंत्री पद की शपथ ग्रहण किया।
सूत्रों के मुताबिक अजीत पवार के साथ राजभवन गए कुछ विधायक पटना में विपक्षी एकता बैठक में राहुल गांधी के साथ मंच साझा करने और उन्हें सहयोग करने के लिए शरद पवार के एकतरफा फैसले से नाराज थे ।
बीजेपी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बवनकुले ने कहा कि पीएम मोदी की दृष्टि को समर्थन देने के लिए आज एनसीपी के अजीत पवार और उनके तमाम नेता साथ आए हैं ।महाराष्ट्र को मजबूती देने के लिए यह समीकरण बैठा है। यह समीकरण महाराष्ट्र को और आगे बढ़ाने में मदद करेगा।