नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा तीन दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे हैं जहां आज उनके दौरे का आखिरी दिन है। आज वाराणसी जाएंगे पीएम शेर बहादुर देउबा नेपाली मंदिर से सटे वृद्धा आश्रम के जीर्णोद्धार के लिए शिलान्यास करेंगे। सैकड़ों साल के बाद यह पहला मौका है जब नेपाल के शासक यहां शिलान्यास करने के लिए आ रहे हैं.।
इससे पहले 1785 में नेपाल नरेश रण बहादुर वीर विक्रम शाह ने काठमांडू के पशुपतिनाथ मंदिर के अनुकृति वाले नेपाली मंदिर और धर्मशाला का शिलान्यास किया था लोकार्पण की दृष्टि से 235 साल बाद और शिलान्यास की दृष्टि से 238 साल बाद नेपाल के प्रधानमंत्री के गाने आज करेंगे
सीएम योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे पीएम शेर बहादुर देउबा का स्वागत करेंगे ।काशी में योगी की नेपाल के प्रधानमंत्री के साथ एक बैठक प्रस्तावित है ।अधिकारियों के मुताबिक योगी आदित्यनाथ सर्किट हाउस में विकास कार्यों की समीक्षा में भी हिस्सा लेंगे।
जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की अगवानी करेंगे मैं नेपाल के प्रधानमंत्री के साथ काल भैरव काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन पूजन के बाद ललिता घाट पर मौजूद पशुपतिनाथ मंदिर भी जाएंगे मुख्यमंत्री की नेपाल के प्रधानमंत्री के साथ एक बैठक भी प्रस्तावित है
अब आपको बताते हैं कि पूरा कार्यक्रम क्या है
सबसे पहले सुबह 9:00 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे पीएम शेर बहादुर देउबा जा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनकी अगवानी और स्वागत करेंगे।
स्वागत के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री और यूपी के सीएम सड़क द्वारा एयरपोर्ट से निकलेंगे
नेपाल के प्रधानमंत्री का एयरपोर्ट पहुंचने के बाद नेपाली मंदिर तक जाने में पूरे रास्ते सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से स्वागत और अभिनंदन किया जाएगा नेपाल के प्रधानमंत्री और सीएम योगी आदित्यनाथ एयरपोर्ट से सड़क मार्ग द्वारा सबसे पहले काल भैरव मंदिर पहुंचकर काशी के कोतवाल बाबा श्री काल भैरव का दर्शन पूजा करेंगे उसके बाद काशी विश्वनाथ मंदिर धाम पहुंचकर पूजा करेंगे उसके बाद काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण करने के साथ विश्वनाथ धाम पर बनी एक छोटी डॉक्यूमेंट्री फिल्म को भी देखेंगे
इसके बाद नेपाली प्रधानमंत्री दर्शन पूजा करने के बाद पैदल चलकर ललिता घाट जाएंगे वहां से पशुपतिनाथ मंदिर जाकर वहां पर श्रम राजेश्वर महादेव मंदिर में पूजा करेंगे वहीं पर कुछ विशिष्ट लोगों के साथ मुलाकात और बैठक भी करेंगे
सभी कार्यक्रम के बाद वापस विश्वनाथ धाम के रास्ते आकर सड़क मार्ग द्वारा नदेसर मौजूद एक होटल जाएंगे
इसके बाद होटल पहुंचकर नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा और योगी आदित्यनाथ विशिष्ट लोगों और वाराणसी में नेपाली मंदिर से जुड़े लोगों के साथ लांच करेंगे
3:00 बजे सड़क मार्ग द्वारा एयरपोर्ट चले जाएंगे शाम 4:00 बजे दिल्ली पहुंचेंगे और 4:15 बजे काठमांडू के लिए रवाना हो जाएंगे नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा