नई दिल्ली। PM नरेन्द्र मोदी ने आज संत रविदास जयंती के अवसर पर दिल्ली के करोलबाग स्थित संत रविदास मंदिर पहुंचकर पूजा की और उसके बाद मंदिर परिसर में महिलाओं के साथ बैठकर भजन कीर्तन किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस दौरान पीएम उस मंदिर परिसर में आये लोगों से भी मिले और बातचीत की। इस दौरान पीएम मोदी श्रद्धालुओं के साथ बैठकर मजीरा बजाते हुए भजन कीर्तन करते नजर आये।
कल पीएम मोदी ने ट्वीटर पर संत रविदास की पूजा करते हुए कई तस्वीरें पोस्ट की थीं। उन्होंने लिखा था कि “महान संत गुरु रविदास जी की जन्म-जयंती है. उन्होंने जिस प्रकार से अपना जीवन समाज से जात-पात और छुआछूत जैसी कुप्रथाओं को समाप्त करने के लिए समर्पित कर दिया, वो आज भी हम सबके लिए प्रेरणादायी है. इस अवसर पर मुझे संत रविदास जी की पवित्र स्थली को लेकर कुछ बातें याद आ रही हैं. साल 2016 और 2019 में मुझे यहां मत्था टेकने और लंगर छकने का सौभाग्य मिला था. एक सांसद होने के नाते मैंने ये तय कर लिया था कि इस तीर्थस्थल के विकास कार्यों में कोई कमी नहीं होने दी जाएगी” । PM मोदी करोलबाग स्थित मंदिर में पूजा करने के बाद सीधे पंजाब के पठानकोट में चुनावी रैली को संबोधित करने के लिये निकल गये।
रिपोर्ट -धर्मेन्द्र कुमार सिंह