पंजाब सरकार में सियासत थमने का नाम नहीं ले रहा है पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह रंधावा के दामाद समेत दो वकीलों को सोमवार को राज्य में अतिरिक्त महाधिवक्ता नियुक्त किया गया है जिसकी विपक्षी लगातार आलोचना कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक अधिवक्ता तरुण वीर सिंह लेहल और मुकेश चंद्र बेरी को महाधिवक्ता पंजाब के कार्यालय में तत्काल प्रभाव से अतिरिक्त महाधिवक्ता नियुक्त किया गया है लेहल रंधावा के दामाद हैं और रंधावा के पास ही गृह विभाग का भी प्रभार है
इस मामले पर राघव चड्ढा ने लेवल की नियुक्ति पर राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस की आलोचना करते हुए आरोप लगाया है कि कांग्रेस के मंत्रियों और विधायकों के परिवार के सदस्यों को ही राज्य में नौकरी मिल रही है
राघव चड्ढा ने अपनी ट्वीट में कहा कि कांग्रेस हर घर नौकरी के अपने मुख्य चुनावी वादे में थोड़ा बदलाव कर उसे पूरा कर रही है। इन नौकरियों को पाने वाले लोग कांग्रेस मंत्रियों और विधायकों के परिवार के सदस्य हैं। नए लाभार्थी मुख्यमंत्री सुखजिंदर रंधावा के दामाद दिल्ली में पानी का संकट पैदा हुआ है।