Raghav Chadha: AAP सांसद राघव चड्ढा की SC में याचिका 1 दिसंबर के लिए टली

Raghav chadha

 Raghav Chadha: राज्यसभा से निलबंन के खिलाफ AAP सांसद राघव चड्ढा की SC में याचिका 1 दिसंबर के लिए टली। 

Raghav Chadha

Raghav Chadha: इस मामले में आज सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट को बताया कि कोर्ट के निर्देश के मुताबिक राघव चड्डा की राज्यसभा सभापति से मुलाकात हुई है इस दिशा में कुछ प्रगति हुई है। हो सकता है कि राघव चड्डा को अभी प्रिविलेज कमेटी के सामने पेश होना पड़े । बेहतर होगा कि कोर्ट सुनवाई शुक्रवार तक के लिए टाल दे।

इसके बाद कोर्ट ने सुनवाई 1 दिसंबर के लिए टाल दी।

पिछली सुनवाई में कोर्ट ने राघव चड्डा से कहा  था  कि  वो राज्यसभा सभापति से मिलकर उनसे बिना शर्त माफी मांगे।कोर्ट ने उम्मीद जताई थी कि सभापति राघव चड्डा के  निलंबन खत्म करने  पर सहानुभूति पूर्ण तरीके से विचार करगे ताकि राघव के निलबंन खत्म होने का रास्ता निकल सके।

इसे भी पढे़;-Pakadwa Vivah Bihar: गन पॉइंट पर मांग भरवाना शादी नहीं, पकडौआ विवाह पर पटना हाई कोर्ट का बड़ा फैसला

इस मामले में आज सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट को बताया कि कोर्ट के निर्देश के मुताबिक राघव चड्डा की राज्यसभा सभापति से मुलाकात हुई है इस दिशा में कुछ प्रगति हुई है। हो सकता है कि राघव चड्डा को अभी प्रिविलेज कमेटी के सामने पेश होना पड़े । बेहतर होगा कि कोर्ट सुनवाई शुक्रवार तक के लिए टाल दे।

इसके बाद कोर्ट ने सुनवाई 1 दिसंबर के लिए टाल दी।

पिछली सुनवाई में कोर्ट ने राघव चड्डा से कहा  था  कि  वो राज्यसभा सभापति से मिलकर उनसे बिना शर्त माफी मांगे।कोर्ट ने उम्मीद जताई थी कि सभापति राघव चड्डा के  निलंबन खत्म करने  पर सहानुभूति पूर्ण तरीके से विचार करगे ताकि राघव के निलबंन खत्म होने का रास्ता निकल सके।