राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर बोला हमला: कहा PM सदन में नहीं आते,लोकतंत्र चलाने का तरीका ठीक नहीं

नई दिल्ली कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी समेत विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के पास 12 राज्यसभा सांसदों के निलंबन के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया इस प्रदर्शन में टीएमसी से डोला सेन भी शामिल हुए राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन में नहीं आते यह कोई तरीका नहीं है लोकतंत्र चलाने का।

विपक्षी सांसदों के निलंबन को 14 दिन हो गए हैं जिन मुद्दों पर सदन में विपक्षी दल बहस करना चाहती है उस पर बहस नहीं करने दी जाती जो विपक्षी सदस्य आवाज उठाने का प्रयास करते हैं उन्हें निलंबित कर दिया जाता है यह लोकतंत्र की हत्या है

इसके अलावा राहुल गांधी ने लखीमपुर खीरी मामले पर कहा हमने पहले ही कहा था कि एक मंत्री ने किसानों को मारने का काम किया था पीएम जानते हैं कि उनके मंत्रिमंडल में है सबको सच्चाई पता है इससे पहले राहुल गांधी और विपक्षी नेताओं ने 12 राज्यसभा सांसदों के निलंबन को रद्द करने की मांग करते हुए संसद भवन से विजय चौक तक मार्च निकाला

गौरतलब है कि निलंबन के बाद से यह सांसद संसद की कार्यवाही के दौरान प्रतिदिन सुबह से शाम तक संसद परिसर में धरना दे रहे