Rajasthan Congress Manifesto: राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने मंगलवार को राज की जनता के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है।
Rajasthan Congress Manifesto
Rajasthan Congress Manifesto: कांग्रेस ने जयपुर के कार्यक्रम में घोषणा पत्र जारी किया कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र जारी करने के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माल्लिकार्जुन खडगे भी मौजूद रहे। मल्लिकार्जुन खडगे ने जयपुर में कांग्रेस के बाद रूम में यह घोषणा पत्र जारी किया ।कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में राज्य के किस महिला युवाओं सभी को साधने का प्रयास किया है। इसमें किसने युवाओं से लेकर महिलाओं को ध्यान में रखकर ऐलान किया गया है। घोषणा पत्र में वादा किया गया है कि कांग्रेस की सरकार बनने क के बाद घर की महिला मुखिया को हर साल ₹10000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
कांग्रेस के घोषणा पत्र की मुख्य बातें
किसानों के लिए स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिश के मुताबिक एसपी कानून लाया जाएगा।
परिवार की महिला मुखिया को सालाना ₹10000 दिए जाएंगे।
चिरंजीवी योजना की राशि को 25 से बढ़कर 50 लाख किया जाएगा।
4 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी।
10 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा।
पंचायत स्तर पर सरकारी नौकरी का नया कार्ड बनाया जाएगा ।
राज्य में आरटीई कानून लाकर इसके तहत निजी शिक्षण संस्थानों मे शिक्षा फ्री की जाएगी।
मनरेगा में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना में 125 दिन से बढ़कर 150 दिन किया जाएगा।
छोटे व्यापारी दुकानदारों को ₹5 लाख तक का ब्याज मुक्त लोन उपलब्ध करवाने के लिए व्यापारी क्रेडिट कार्ड योजना शुरू होगी ।
100 तक जनसंख्या वाले गांव को सड़क से जोड़ा जाएगा।
हर गांव एवं शहर वार्ड में सिक्योरिटी गार्ड लगाए जाएंगे।
आवास का अधिकार कानून लाकर सभी को आवाज दिए जाएंगे जातिगत जनगणना करवाई जाएगी।
कांग्रेस ने घोषणा पत्र में वादा किया है कि पंचायत स्तर पर सरकारी नौकरी का नया कैलेंडर बनाया जाएगा कांग्रेस ने घोषणा पत्र में राजकीय महिलाओं को भी साधने का प्रयास किया है कांग्रेस ने वादा किया है कि गैस सिलेंडर अभी 500 मिल रहा है आगे ₹400 में मिलेगा साथ ही परिवार की महिला मुखिया को ₹10000 साल के मिलेंगे।
इसे भी पढे़:-Chanakya Niti: ऐसे करें सच्चे दोस्त की पहचान, कभी नहीं खाएंगे धोखा