राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात तकरीबन 10 घंटे तक चली जिसके बाद बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है।
जेडीयू से सांसद हरिवंश को प्रधानमंत्री और नीतीश कुमार दोनों का करीबी माना जाता है जानकारी के मुताबिक हरिवंश सोमवार शाम 5:00 बजे आए थे और करीब 6:30 बजे निकले।
ऐसे में सवाल उठता है कि नीतीश कुमार और हरिवंश की मुलाकात सिर्फ औपचारिकता है या कुछ और ?
गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने विधायकों विधान पार्षद और सांसदों से 121 मुलाकात की थी ऐसे में हो सकता है कि आप मुलाकात की सीकरी का हिस्सा हो लेकिन बिहार की राजनीति में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।