Revanth Reddy Swearing: रेवंत रेड्डी ने ली सीएम पद की शपथ भट्टी ब्रिक मार्क बने डिप्टी सीएम

Revanth Reddy

Revanth Reddy Swearing: तेलंगाना में मुख्यमंत्री के रूप में रेवंथ रेड्डी के शपथ ग्रहण समारोह में लाखों लोगों के पहुंचे है। रेवंत ने आम लोगों को इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया था।

Revanth Reddy Swearing

Revanth Reddy Swearing: तेलंगाना में रेवंथ रेड्डी की सरकार बन गई है। रेवंत रेड्डी ने मुख्यमंत्री पर शिक्षा पद की शपथ ले ली है।सीएम समेत कुल 12 मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की। विक्रमार्क को डिप्टी सीएम बनाया गया है। दूसरी और गद्दाम प्रसाद कुमार को स्पीकर बनाया गया है। शपथ ग्रहण समारोह में सोनिया गांधी राहुल गांधी प्रियंका समेत कांग्रेस पार्टी के तमाम नेता मौजूद रहे।

Revanth Reddy Swearing रेवंथ रेड्डी की कैबिनेट में मंत्री बनने वाले नेताओं में

  • भट्टी विक्रमार्क मल्लू (डिप्टी सीएम)
  • गद्दाम प्रसाद कुमार (डिप्टी स्पीकर)
  • नलामादा उत्तम कुमार रेड्डी
  • सी दामादोर राजनरसिम्हा
  • कोमाटीरेड्डी वेंकट रेड्डी
  • डुडिल्ला श्रीधर बाबू
  • पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी
  • पूनम प्रभाकर
  • कोंडा सुरेखा
  • डी अनसुइया सीथक्का
  • तुम्माला नागेश्वर राव
  • जुपल्ली कृष्णा राव

आपको बता दें कि तेलंगाना राज्य स्थापित होने के बाद कांग्रेस की पहली बार सरकार बनी है। रेवंथ रेड्डी ने सीएम पद के लिए शपथ ग्रहण किया।

गौरतलब है कि 2 जून 2014 को आंध्र प्रदेश से अलग होकर तेलंगाना राज्य बना। राज्य के गठन के बाद से की चंद्रशेखर राव लगातार दो बार राज्य के मुख्यमंत्री रहे। कांग्रेस पार्टी ने इस बार उन्हें हैट्रिक नहीं लगाने दिया। इस बार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल की। तेलंगाना की 119 सीटों में से 64 पर कांग्रेस पार्टी को जीत मिली जबकि बरस 39 सीटों पर ही सीमित गई।

8 नवंबर 1969 को आंध्र प्रदेश के महबूबनगर में जन्मे रेवंत रेड्डी ने एवीबीपी से छात्र राजनीति की शुरुआत की थी। इसके बाद जाकर वह टीडीपी में शामिल हो गए। साल 2009 में आंध्र प्रदेश की कोंडागल विधानसभा सीट से पहली बार चुनाव जीता था 2014 में वह टीडीपी के सदन नेता चुने गए।

2017 में कांग्रेस में शामिल हो गए अगले साल 2018 में तेलंगाना विधानसभा चुनाव था इस चुनाव में वह टीआरएस उम्मीदवार से हार गए। 2019 में कांग्रेस ने उन्हें लोकसभा चुनाव में टिकट दिया इस चुनाव में उन्होंने जीत हासिल की सांसद बने। इसके बाद 2 साल यानी की 2021 में कांग्रेस ने तेलंगाना राज्य अध्यक्ष बनाया।

इसे भी पढे़:-Chanakya Niti: ऐसे करें सच्चे दोस्त की पहचान, कभी नहीं खाएंगे धोखा