Rozgar Mela: पीएम मोदी ने 51000 युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र

pm modi

Rozgar Mela: 12 जुलाई को रोजगार मेले का आयोजन 47 शहरों में हुआ। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर के युवाओं को एक बड़ी सौगात देते हुए तकरीबन 51 हजार से ज्यादा नियुक्ति पत्र बांटे।

Rozgar Mela

इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए युवाओं को संबोधित भी किया प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार का मकसद पारदर्शी और ईमानदार भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाना है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश के लाखों युवाओं को ऐसे रोजगार मेलों के माध्यम से नौकरी मिल रही है ।आज भी राष्ट्र के निर्माण में योगदान दे रहे हैं उन्होंने यह भी कहा कि हमारा मंत्र है बिना पर्ची बिना खर्ची।

प्रधानमंत्री ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि अलग-अलग विभागों में नियुक्त हो रहे यह युवा आने वाले समय में देश के विकास की रफ्तार को तेज करेंगे उन्होंने कहा कि देश की रक्षा भी करेंगे कुछ सबका साथ सबका विकास के सच्चे सिपाही भी बनेंगे ।कुछ वित्तीय समावेशन मिशन को मजबूत करेंगे तो कुछ उद्योग के विकास में अपना योगदान देंगे।

आपको बता दें कि केंद्र सरकार की तरफ से आयोजित रोजगार मेला एक विशेष अभियान है जिसका मकसद युवाओं को तेज और पारदर्शी तरीके से सरकारी नौकरियों में नियुक्ति करना है। इसके तहत अब तक लाखों युवाओं को केंद्र सरकार के तमाम विभागों में रोजगार मिल चुका है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुताबिक इस अभियान ने यह विश्वास जगाया है कि सरकारी नौकरी अब सिफारिश या रिश्वत के बिना भी मिल सकती है केवल काबिलियत के आधार पर।

इसे भी पढ़े:-Chanakya Neeti: चाणक्य की ये नीति का सबको पालन करना चाहिए

Reported By Mamta Chaturvedi