Saif Ali Khan Property: एक्टर सैफ अली खान को एमपी हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। अदालत ने उनकी भोपाल स्थित संपत्ति पर लगी स्टे को हटा दिया है। इसके बाद उनकी करीब 15000 करोड़ रुपए की संपत्तियों पर जब्ती का खतरा है।
Saif Ali Khan Property
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर अभी कुछ दिनों पहले जानलेवा हमला हुआ था। अभी वे इससे उबर भी नहीं पाए हैं और उनके लिए एक और झटका देने वाली खबर आ गई। दरअसल सैफ के पटौदी परिवार की पुश्तैनी संपत्तियां जल्द ही केंद्र सरकार के नियंत्रण में आ सकती हैं। ये सभी प्रॉपर्टीज मध्यप्रदेश के भोपाल में हैं और इनकी अनुमानित कीमत 15000 करोड़ रुपये बताई जा रही है। पटौदी परिवार की करीब 100 एकड़ जमीन में डेढ़ लाख लोग रह रहे हैं। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने इन पर लगे स्थगन आदेश को हटा लिया है।
एमपी हाई कोर्ट ने अभिनेता सैफ अली खान, उनकी मां शर्मिला टैगोर, बहनें सोहा और सबा अली खान के साथ ही पटौदी की बहन सबीहा सुल्तान को शत्रु संपत्ति के मामले में अपीलीय प्राधिकरण के पास पक्ष रखने का आदेश दिया था.
परिवार के पास बचा है ये ऑप्शन
हाई कोर्ट के 30 दिन में अपीलीय प्राधिकरण के समक्ष पक्ष रखने की मियाद खत्म हो चुकी है। एक महीने की मियाद खत्म होने के बाद भी पटौदी परिवार ने कोई दावा पेश नहीं किया है। पटौदी परिवार के पास डिवीजन बेंच में चुनौती देने का विकल्प है।
सैफ पर हुआ था हाल ही में हमला
हाल ही में 16 जनवरी को सैफ अली खान पर चाकू से हमला हुआ था वह घायल हो गए थे। जिसके बाद उनको लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था बता दें सैफ अली खान के बांद्रा वाले घर में चोर घुस गया था। जिसने सैफ पर छह बार चाकू से हमला किया था। इस हमले में एक्टर बुरी तरह से जख्मी हो गए थे। जिसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाना गया, जहां एक्टर की सर्जरी हुई। फिलहाल अब सैफ पूरी तरह से ठीक हैं।
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, मंगलवार को आरोपी से क्राइम सीन रीक्रिएट कराया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद ने पुलिस की शुरुआती पूछताछ में ही अपना गुनाह कबूल कर लिया है।
इसे भी पढ़ें:-https://indiapostnews.com/how-to-apply-vitamin-e-capsule-on-face/