Shahrukh Khan Tirupati: सुहाना और नयनतारा के साथ तिरुपति पहुंचे शाहरुख खान,जवान के लिए मांगी मन्नत

Shahrukh Khan Tirupati

Shahrukh Khan Tirupati: आंध्र प्रदेश के तिरुपति पहुंचे शाहरुख खान। वेंकटेश्वर मंदिर के किए दर्शन शाहरुख के साथ उनकी बेटी सुहाना और अभिनेत्री नयनतारा भी थी।

Shahrukh Khan Tirupati

मौजूदा फिल्म जवान की प्रमोशन से मस्जिद से लेकर भगवान तक की शरण में जा रहे हैं। पहले वह माता वैष्णो देवी के दरबार में पहुंचे थे और अब वह आंध्र प्रदेश के तिरुपति पहुंचे हैं ।जहां उन्होंने श्री वेंकटेश्वर मंदिर के दर्शन किए और आशीर्वाद भी लिया।

इसे भी पढे़:-G20 Summit 2023: जी20 समिट की तैयारी पूरी,सुरक्षा चाक-चौबंद

Shahrukh Khan Tirupati शाहरुख खान के साथ उनकी बेटी सुहाना (Suhana) और जवान की एक्ट्रेस नयनतारा (Nayantara) भी थी। शाहरुख खान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जो वेंकटेश्वर मंदिर का है । इसमें शाहरुख खान के साथ सुहाना और अभिनेत्री नयनतारा भी दिखाई दे रही है।

इसे भी पढे़:-G20 Summit Dinner: President of India की जगह President of Bharat ने दिया निमंत्रण, G20 डिनर को लेकर कांग्रेस ने लगाया आरोप