उत्तर प्रदेश के इटावा में सरकार छात्रों को टेबलेट बांट रही है। टैबलेट स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में आईटीआई छात्रों को टेबलेट बांटे जा रहे हैं।
इस दौरान कार्यक्रम में पहुंचे जसवंत नगर के विधायक शिवपाल सिंह यादव ने योगी सरकार के इस कार्यक्रम की तारीफ करते हुए कहा कि इस निर्णय को छात्रों के हित में लिया गया है।
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि आज के युग में आत्मनिर्भर बनने के लिए टेबलेट स्मार्टफोन बहुत आवश्यक है बिना उच्च शिक्षा के बच्चों का भविष्य उज्जवल नहीं हो सकता।
इसके अलावा भाजपा में शामिल होने पर बोले संगठन का काम शुरू हो चुका है।