सम्भल में श्रीलंकाई नागरिक अरेस्ट,वीजा ख़त्म होने के बाद भी लंबे समय से रह रहा था सम्भल में

सम्भल, यूपी:

बड़ी खबर सम्भल से है जहां श्रीलंका के नागरिक मौहम्मद नजीर के खिलाफ एफआईआर हुई है वह 1989 से भारत में रह रहा था 2018 में उसका बीजा खत्म हो गया था।

पूरा मामला यूपी के जनपद सम्भल के थाना नखासा क्षेत्र का है जहां डॉ. लंका के नाम से मशहूर श्रीलंकाई नागरिक होम्योपैथी चिकित्सक के रूप में जाना जाता था भारत में ही उसने यहीं एक लड़की से शादी कर ली 2018 में उसका बीजा खत्म हो गया न उसकी अवधि बड़ी और न वह अपने देश लौटा पूरे मामले पर उसकी पत्नी ने ही स्थानीय से लेकर सीएम तक शिकायत की मगर कोई हल नहीं निकला इस बीच आरोपी की पत्नी डीएम के समक्ष पेश हुई जिसके बाद आज रिपोर्ट दर्ज हुई है।

FIR

एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज़ कर ली गई है फिलहाल आरोपी को थाने बुलाकर पूछताछ शुरु करने की बात भी कही है .

श्रीलंकाई मूल के इस नागरिक पर उसकी पत्नी ने करीब बीस बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं जिनमें कई देश की सुरक्षा से भी जुड़े हैं आरोपों के अनुसार जानकारी के बाबजूद एलआईयू का एक अधिकारी उसे बचा रहा था वहीं उन्होंने आरोपी से दूसरी एजेंसियों द्वारा पूछताछ करने की बात भी कही है।

रिपोर्टर- सनी गुप्ता