लखनऊ। उत्तर प्रदेश की कार्यवाहक सरकार की मंत्री स्वाति सिंह ने दी पति दयाशंकर सिंह से तलाक के लिए अर्जी। पहले से चल रहे तलाक के केस को दोबारा शुरू करने के लिए स्वाति सिंह ने फैमिली कोर्ट में दी एप्लीकेशन। 2018 में फैमिली कोर्ट ने दोनों पक्षों के अदालत नहीं पहुंचने पर केस बंद कर दिया था।
आज स्वाति सिंह ने फैमिली कोर्ट की एडिशनल प्रिंसिपल जज की कोर्ट में केस दोबारा शुरू करने की अर्जी दी है। स्वती सिंह की दी गई अर्जी पर एडिशनल प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट श्रुति श्रीवास्तव ने आर्डर रिजर्व किया। स्वाति सिंह के पति दयाशंकर सिंह हाल ही में हुए चुनाव में बलिया से जीते हैं। स्वती सिंह का सरोजनीनगर से टिकट काटकर राजेश्वर सिंह को बीजेपी ने मैदान में उतारा था।
रिपोर्ट- अविनाश कुमार