मसूरी, उत्तराखंड। पहाड़ों की रानी मसूरी में एक बार फिर मौसम ने करवट बदल ली है। मसूरी में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। वहीं एक बार फिर लोगों पर ठंड का एहसास होने लगा है। ठंड से बचने के लिए लोग अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं। मसूरी में मौजूद पर्यटक बारिश और ओलावृष्टि का जमकर आनंद ले रहे हैं वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि मसूरी में एक बार फिर बर्फबारी हो सकती है।
मसूरी में आए पर्यटक की माने तो मसूरी का मौसम एकदम कूल हो गया है वही उनको उम्मीद है कि मसूरी में बर्फबारी हो सकती है जिसके लिए वह मसूरी में रुक कर इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मसूरी में ओलावृष्टि का भी हुआ जमकर लुफ्त उठा रहे हैं। वही उनको पूरी उम्मीद है कि मसूरी में बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग की मानें तो अगले 2 दिनों तक उंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और तेज बारिश हो सकती है कोई निचले इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी भी होने की संभावना है वहीं मौसम विभाग के बारिश और बर्फबारी की चेतावनी के बाद जिला प्रशासन भी अलर्ट पर है वही सभी अधीनस्थ अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं वहीं जिन क्षेत्रों में भारी बर्फबारी होने की संभावना है वहां पर यातायात को व्यवस्थित करने के लिए सभी मुख्य रास्तों पर जेसीबी तैनात करने के निर्देश भी दिए गए हैं जिससे कि बर्फ पड़ने पर बर्फ को हटाकर यातायात को सुचारू किया जा सके और लोगों की मदद की जा सके।
रिपोर्ट- सुनील सोनकर