मसूरी, उत्तराखंड। इंटरनेशनल खिलाड़ी अक्षय कुमार इन दिनो मसूरी अपनी फिल्म के शूट के लिए है ऐसे में उनके पत्नी फिल्म अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना अपनी पुत्री के साथ भी मसूरी पहुंची है। फिल्म अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना अपनी बेटी के साथ मसूरी के प्राकृतिक सौदर्य का लुत्फ उठाने के लिये मसूरी के चार दुकान और लाल टिब्बा पहुची और हिमालय श्रृख्ला देखकर मंत्रमुग्ध हो गई वही छावनी परिषद स्थित ट्विंकल खन्ना मशहूर लेखक पदमभूषण रस्किन बॉन्ड के निवास स्थान पहुची रस्किन बॉन्ड से मुलाकात कर उनका हालचाल लिया। इस मौके पर उन्होंने रस्किन बॉन्ड और उनके परिवार के साथ फोटो भी खिचवाई। रस्किन बॉन्ड के पुत्र राकेश बांड और उनकी पत्नी ने ट्विंकल खन्ना से मसूरी और रस्किन बांड के बारे में पूछा। इस मौके पर रस्किन बॉन्ड ने ट्विंकल खन्ना कों एंड टाक्ड अबाउट मसूरी सवाय बुक्स भेंट की। रस्किन बॉन्ड के पुत्र राकेश बांड ने बताया कि ट्विंकल खन्ना रस्किन बॉन्ड को मिलकर काफी खुशी दिखी वहीं इस को लेकर उन्होंने मीडिया से दूरी बनाए रखी।
अक्षय कुमार मसूरी के पास पंाच सितारा होटल जेडब्ल्यू मैरियट से अपने परिवार के साथ ठहरे हुए है। इंटरनेशनल खिलाड़ी अक्षय कुमार निर्माता वासु भगनानी और रंजीत तिवारी के निर्देशन में बन रही साउथ फिल्म रत्सासन की रीमेक में नजर आएंगे। इसकी शूटिंग मसूरी में हो रही है। इस फिल्म में अभिनेत्री रकुल प्रीत भी नजर आएंगी। मंगलवार को अक्षय कुमार मसूरी पहुंचे। वे यहां की खूबसूरती से बेहद ही प्रभावित हुए। फिल्म में काम करने के दौरान अक्षय मसूरी के मौसम का पूरा लुत्फ उठाने की कोशिश करते हुए नजर आए। निर्माता वासु भगनानी और रंजीत तिवारी के निर्देशन में साउथ फिल्म रत्सासन की रीमेक फिल्म मनोवैज्ञानिक अपराध पर आधारित है। जिसकी शूटिंग इन दिनों मसूरी में चल रही है। उत्तराखंड में कुदरत ने अपनी नेमत बिखेर रही है। इसलिए फिल्म शूटिंग के लिए बालीवुड को उत्तराखंड पसंद आता है। इसमें मसूरी का नाम सबसे पहले आता है। फिल्म निर्माताओं को भी यहां की हसीन वादियां आकर्षित करती है। बता दें कि बीते दो वर्षों में कई फिल्म, वेब सीरीज और टीवी सीरियल की शूटिंग मसूरी में हो चुकी है। यहां अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती और जान अब्राहम सहित कई सितारे आ चुके हैं।
रिपोर्टर सुनील सोनकर