सबसे बड़ी न्याय प्रक्रिया है, उससे खिलवाड़ न करो : शेखावत

वर्ष 2011 का एकल पट्टा केस रीओपन करने के मामले में बोले केंद्रीय मंत्री

जयपुर 19 अप्रैल । केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने वर्ष 2011 के एकल पट्टा केस को रीओपन करने के मामले गहलोत सरकार पर तंज कसा है।

मंगलवार को शेखावत ने कहा कि गहलोत सरकार खबरदार, झूठे प्रकरणों में ईमानदारों को फंसाना और सच्चे मामले को बंद कर बेइमानों को बचाना बंद करो।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सबसे बड़ी न्याय प्रक्रिया है उससे खिलवाड़ न करो। लोकतंत्र में सत्ता सेवा का माध्यम है, भ्रष्टाचार का मेवा खाओगे तो एक न एक दिन पकड़े ही जाओगे, अब बताओ गहलोत जी अपने परमप्रिय मंत्री को कैसे बचाओगे?