UP Assembly: सरकार द्वारा अंतर्विभागीय समन्वय के माध्यम से संचारी रोगो के संबंध मे कार्य किये है।
UP Assembly
UP Assembly: जलजनित या विशाणु जनित रोगो के निवारण के लिए प्रतिवर्ष तीन माह अभियान चलाया जाता है,डोर टू डोर अभियान चलाया जाता है
उत्तरप्रदेश के अलग अलग क्षेत्रो मे अलग अलग बीमारियां देखने को मिलती है,बरेली बदायु मे मलेरिया , बिहार से लगे इलाकों मे काला जार बिमारी,फिरोजाबाद क्षेत्र मे डेंगू
आदि बीमारियां होती हैं
सरकार द्वारा इनके लिए प्रभावी कदम उठाये जाते हैँ और अभियान चलता है…
आज ब्लड सेपरेटर यूनिट द्वारा ब्लड चढ़ाया जाता है,हम प्लेटलेट्स की अतिरिक्त आपूर्ति भी करते है,सरकार द्वारा हर बेहतर उपाय किये जाते है
नेता प्रतिपक्ष को जानना होगा ये डबल इंजन की सरकार है,₹5 लाख का इलाज आयुष्मान योजना का लाभ दिया जाता है
सदन का हर सदस्य भी जानते है की ₹25 लाख का अनुदान दे सकता है..
ये सरकार चेहरा जाति देखकर लाभ नही देती…साथ ही इस संदर्भ मे मुख्यमंत्री राहत कोष भी है
राजनीति करके समाज मे कुत्सित प्रयास करने का जो आपने कोरोना काल मे किया उसको सभी ने देखा,वैक्सीन को मोदी वैक्सीन कहकर बरगला रहे थे…
सरकार आपके द्वारा उठाये गये मुद्दों पर सतर्क रहती है
इसे भी पढे़;-Chanakya Niti: धन आने पर कभी ना करें यह 4गलती, छिन जाएगा चैन सुख