कानपुर देहात से हुआ प्रसपा के सामाजिक परिवर्तन यात्रा के चौथे चरण का आगाज़-शिवपाल सिंह ने किया रवाना

लोकेशन: कानपुर नगर/कानपुर देहात


दीपावली के पर्व के बाद फिर से यूपी में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। सभी राजनीतिक पार्टियां पूरी तरीके से फिर से चुनावी रंग में दिखाई दे रही है और सूबे में फिर से प्रचार-प्रसार का दौर शुरू हो गया है। इसी के चलते यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री और प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी है। प्रसपा मुखिया शिवपाल सिंह यादव ने अपनी सामाजिक परिवर्तन यात्रा के चौथे चरण का आगाज यूपी के जनपद कानपुर देहात के अकबरपुर से करते हुए जमकर बीजेपी सरकार हमला बोला। साथ ही सभी धर्मनिरपेक्ष पार्टियों को एक मंच पर आकर बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने का आवाहन भी किया। इस दौरान शिवपाल सिंह ने जहां सीएम योगी के बयान तगड़ा पटलवार किया।वही अखिलेश यादव के बयान पर चुटकी लेते नजर आए।

प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने आज यूपी के जनपद कानपुर देहात के अकबरपुर कस्बा स्थित हिंदी भवन से अपनी सामाजिक परिवर्तन यात्रा के चौथे चरण का आगाज किया। शिवपाल सिंह सुबह अपने समर्थकों के साथ इटावा से कानपुर देहात पहुंचे।

इस दौरान प्रसपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शिवपाल सिंह यादव का भव्य स्वागत किया। अकबरपुर हिंदी भवन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जहां शिवपाल सिंह ने बीजेपी सरकारों पर जमकर हमला बोला। साथ ही बीजेपी पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए 2022 में जनता द्वारा सबक सिखाए जाने का दावा भी किया। इस दौरान शिवपाल सिंह ने विपक्ष की सभी पार्टियों को एकजुट होकर बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेंकने का आवाहन भी किया।

पत्रकारों से वार्ता के दौरान शिवपाल सिंह ने कहा कि यूपी में मौजूदा समय में अराजकता और भ्रष्टाचार चरम पर है। जिसके चलते हर तबका परेशान नजर आ रहा है। शिवपाल सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार ने जो वादे किए थे उन वादों को पूरा करना तो दूर उनको दोबारा अपनी जुबान पर ही नहीं लाए। जनता इस वादा खिलाफी का जवाब 2022 में बीजेपी को देगी। वही सीएम योगी द्वारा अपराधियों और अपराधियों को संरक्षण देने वालों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने के बयान पर तंज कसते हुए शिवपाल सिंह ने कहा कि सभी को अब बीजेपी से बच के रहना चाहिए।

वही अखिलेश यादव द्वारा समाजवादी पार्टी में चाचा शिवपाल सिंह यादव का स्वागत किए जाने के बयान पर शिवपाल सिंह ने फिल्मी अंदाज में कहा कि चाचा शिवपाल लखनऊ आ रहे हैं स्वागत करे अखिलेश। वहीं विपक्षी पार्टियों से गठबंधन के सवाल पर शिवपाल सिंह ने कहा कि उनका हर संभव प्रयास है कि 2022 विधानसभा चुनाव से पहले सभी धर्मनिरपेक्ष पार्टियां एक साथ आकर बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेंकने में अपना योगदान दें।

कानपुर प्रसपा मुखिया शिवपाल यादव का बयान सरकार की गलत नीतियों की वजह जनता परेशान है ,इसलिए सत्ता का परिवर्तन जरूरी है प्रसपा जहां होगी वहीं सरकार होगी,प्रसपा सरकार में रहेगी जिन्न पर अखिलेश यादव के बयान पर दी प्रक्रिया,कहा यह सब सीख जाएंगे सपा से गठबंधन पर बोले शिवपाल सम्मान मिलेगा तो हम तैयार है ।