यूपी में विधानसभा चुनाव को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य का दौरा कर रहे हैं प्रधानमंत्री 18 दिसंबर से लेकर 28 दिसंबर के बीच राज्य में 4 दौरा करेंगे जहां पर राज्य में करोड़ों की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव फरवरी 2022 में होने वाला है जिसके लिए जनवरी के दूसरे हफ्ते में अधिसूचना जारी होने की संभावना है चुनाव की घोषणा से पहले उत्तर प्रदेश के तमाम विकास कार्यों को प्रधानमंत्री जनता को समर्पित करना चाहते हैं
प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश में अगले 10 दिनों में 4 दौरे करेंगे शुरुआत 18 दिसंबर को शाहजहांपुर से होगा जहां पर प्रधानमंत्री गंगा एक्सप्रेस वे की आधारशिला रखेंगे
21 दिसंबर को प्रधानमंत्री प्रयागराज के दौरे पर रहेंगे जहां पीएम ढाई लाख महिलाओं को संबोधित करेंगे और उनके द्वारा किए गए नारी सशक्तिकरण के कार्यों को भी सराहना करेंगे
23 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर से वाराणसी में रहेंगे जहां पर कई परियोजनाओं की सौगात देंगे और अमूल दूध प्लांट समेत पंद्रह सौ पचास करोड़ के प्रोजेक्ट जनता को सौंपेंगे।
इसके अलावा 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर में मेट्रो का उद्घाटन करेंगे जाकर झक्करकट्टी बस अड्डे पर नया फ्लाईओवर समेत कई सौगात यूपी की जनता को समर्पित करेंगे।
इसके अलावा कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के सांसदों को अपने आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर नाचत पर बुलाया है जहां पर सांसदों के साथ चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे। इसके अलावा कई सांसदों को प्रधानमंत्री की तरफ से काम को लेकर दिशा-निर्देश भी दिए जा सकते हैं प्रधानमंत्री देश भर के बीजेपी सांसदों के साथ अपने आवास पर नाश्ते पर मिल रहे हैं इसी कड़ी में कल यूपी और उत्तराखंड के सांसद भी मुलाकात करेंगे।