भ्रष्टाचारियों के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहर जारी, औरैया में सस्पेंड जिलाधिकारी सुनील वर्मा के करीबीयों पर विजिलेंस टीम का छापा

औरैया, यूपी। भ्रष्टाचारियों के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहर जारी है लगातार कार्रवाई करते हुए भ्रष्टाचारियों और माफियाओं के दिलों में अपना खौफ बैठा है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसी श्रृंखला में भ्रष्टाचार के आरोपी जिला अधिकारी औरैया सुनील वर्मा को कल जहां सस्पेंड किया गया था तो वहीं आज विजिलेंस टीम ने सुबह से सस्पेंड जिलाधिकारी जिलाधिकारी सुनील वर्मा के करीबी औरैया जनपद के खनन माफिया मगलू पांडे और उनके करीबी हरी तिवारी के घर पर विजिलेंस टीम ने सुबह से छापामारी शुरू कर दी ।

यूपी के औरैया जनपद में भ्रष्टाचार की शिकायतों के चलते भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने औरैया के जिला अधिकारी को सस्पेंड कर दिया और उनकी जांच शुरू कर दी आय से अधिक संपत्ति की तो वही औरैया जनपद में जिलाधिकारी सुनील वर्मा के सबसे करीबी जाने जाते वह औरैया रत्न से सम्मानित मख़लू पांडे और उनके सहयोगी हरि तिवारी के घर पर आज सुबह से विजिलेंस टीम ने छापामारी शुरू कर दी ।

मख़लू पांडे और हरी तिवारी के घरों समेत 5 जगहों पर जिसमे मुरादगंज अयाना आदि जगह में संयुक्त छापामारी करते हुए कई घंटों तक सघन छापामारी चलती रही । इस दौरान स्थानीय पुलिस के अलावा बाहर गेट पर भारी पुलिस मौजूद थी किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं थी सवाल पूछे जाने पर विजिलेंस टीम के अधिकारियों ने बताया कि यह संयुक्त टीम का कार्य हो रहा है और 5 जगहों पर छापामारी की जा रही है जो भी जांच तक के सामने आएगा उसकी जानकारी बाद में शाम को प्रेस मीट में दी जाएगी ।

औरैया जनपद के सबसे ज्यादा प्रख्यात और नामचीन लोगों में शुमार हैं मख़लू पांडे और हरि तिवारी सबसे बड़ी गौरतलब बात यह है कि वर्तमान समय में अभी हाल ही में औरैया जिलाधिकारी सुनील वर्मा जो कि सस्पेंड कर दिया गया उनके द्वारा औरैया रत्न से सम्मानित किया गया था सम्मान मिलने के कुछ ही समय बाद हो रही है जनपद में कई बार इस चीज की चर्चा भी हुई कि जिनको जिनको जिलाधिकारी सम्मानित किया है क्या वह इस सम्मान के लायक हैं लेकिन औरैया रत्न से सम्मानित भले ही जिलाधिकारी ने इन लोगों को दिया हो लेकिन खुद को इतने बड़े सम्मान से नहीं बचा पाए जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें दिया है।

रिपोर्ट- अंजुमन तिवारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *