Virat Kohli Anushka sharma: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा महाराष्ट्र के एक छोटे से गांव अलीबाग में रह रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अनुष्का और विराट अपने अलीबाग वाले घर में गृह प्रवेश की तैयारियां कर रहे हैं। सिर्फ अनुष्का और विराट ही नहीं बल्कि कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने अलीबाग में अपना घर बनाया है।
Virat Kohli Anushka sharma
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इन दिनों इंडिया में हैं. कुछ दिन पहले उन्हें मुंबई के ‘गेट वे ऑफ इंडिया’ इलाके में स्पॉट किया गया था। वहां से इन दोनों ने स्पीड बोट हायर की और स्पीड बोट में बैठकर वो सीधे अलीबाग पहुंचे। अब सुनने में आया है कि उनके अलीबाग के नए विला में गृह प्रवेश की पूजा होने वाली है। सिर्फ विराट-अनुष्का ही नहीं शाहरुख खान से लेकर रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण और कई सेलिब्रिटीज ने अलीबाग में अपना दूसरा घर लिया है।
अलीबाग आखिर है कहां
महाराष्ट्र के कोंकण इलाके में बसा अलीबाग एक बहुत खूबसूरत गांव है। गांव समुद्री किनारा होने की वजह से बहुत खूबसूरत दिखता है। आप मुंबई से गाडी में बैठकर या फिर एसटी (पब्लिक ट्रांसपोर्ट से) से 100 रुपये में या अपनी गाड़ी से 2000 रुपये के पेट्रोल में अलीबाग पहुंच सकते हैं। ये मात्र डेढ घंटे का रास्ता है। समंदर के रास्ते आप एन्जॉय करते हुए अलीबाग पहुंच सकते हैं।
फेरी बोट से अलीबाग
आप अपने परिवार फेरी बोट में बैठकर अलीबाग जा सकते हैं। फेरी बोट में बैठकर अलीबाग पहुंचने में लगभग 50 मिनट से एक घंटे का समय लगता है। फेरी में बैठकर अलीबाग तक जाने के लिए आपको टिकट लेना होगा और इस टिकट की कीमत 150 से 300 रुपये है। लेकिन अगर आप गाड़ी के साथ फेरी से सफर कर रहे हैं, तो आपकी गाड़ी के लिए अलग से चार्जेस भरने पड़ते हैं।
फेरी बोट के अलावा स्पीड बोट भी जा सकते है
फेरी बोट के अलावा स्पीड बोट से लोग मुंबई से भी आप अलीबाग जा सकते हैं। स्पीड बोट मुंबई के 3 जगहों से हायर की जा सकती है। वर्सोवा, मढ़ के साथ-साथ ‘गेट वे ऑफ इंडिया’ से आप अलीबाग पहुंचने के लिए स्पीड बोट बुक कर सकते हैं और स्पीड बोट से आप 20 से 25 मिनट में अलीबाग पहुंच सकते हैं। ज्यादातर सेलिब्रिटी स्पीड बोट से ही अलीबाग जाना पसंद करते हैं। 5 सीट की स्पीड बोट का रेंट प्रति घंटे 7500 रूपए से शुरू होता है। बोट की कितनी लग्जरी है और उसकी सीट है उस के हिसाब से पैसे बढ़ाए जाते हैं। 7500 से 25000 प्रति घंटे के हिसाब से स्पीड बोट रेंट पर ली जाती है। फिलहाल सभी सेलिब्रिटी रेंट की स्पीड बोट से ही अलीबाग जाते हुए नजर आते हैं।
इसे भी पढ़े:-https://indiapostnews.com/lallan-singh-on-rahul-gandhi-jdu-leader-on-rahul-gandhi/#google_vignette