Vitamin C Toner: संतरे के छिलकों से बनाएं विटामिन C टोनर, इस से स्किन को मिलेंगे गजब के फायदे

Vitamin C Toner

Vitamin C Toner: आज हम आपको संतरों के छिलकों से विटामिन C टोनर बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं. जो अपकी स्किन को कई तरह के लाभ पहुंचाएगा. आइए जानते हैं.

Vitamin C Toner

संतरा एक ऐसा फल हैं जो विटामिन सी का सबसे बेहतरीन स्रोत माना जाता है। विटामिन सी एक पानी में घुलनशील एंटीऑक्सीडेंट है जो कोशिका क्षति को रोकता है। साथ ही विटामिन सी मजबूत प्रतिरक्षा प्रणाली के लिए बेहद आवश्यक हैं। इसमें विटामिन सी के अलावा , एंटीऑक्सीडेंट, एंटी इंफ्लेमेट्री और एंटी वायरल गुण भी होते हैं। संतरा खा कर अक्सर लोग उनके छिलको को फैक देते हैं लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी संतरे के छिलके भी विटामिन सी अच्छा स्रोत होते है आज हम आपको संतरों के छिलकों से विटामिन C टोनर बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं.

संतरे के छिलके से विटामिन सी टोनर कैसे बनाएं

सबसे पहले संतरे के छिलके से टोनर बनाने के लिए एक पैन में थोड़ा सा पानी डालिए और संतरे के छिलके डालें और अच्छे से उबाल लीजिए. जब ये उबल जाए और इसका रंग नारंगी होने लगे और पानी थोड़ा कम बचे तो इस पानी को एक कटोरी में निकाल लीजिए. अब आप इस पानी में विटामिन ई कैप्सूल तोड़कर मिक्स करें. फिर इसमें गुलाब जल मिक्स करके एक स्प्रे बॉटल में डालकर स्टोर कर लीजिए. फिर आप इस टोनर को चेहरे पर स्प्रे करें.

विटामिन सी टोनर के फायदे

  • संतरे से तैयार विटामिन सी टोनर आपकी स्किन पोर्स को हेल्दी बनाने का काम करते हैं. यह हाइड्रेट भी रखता है और त्वचा की बनावट को भी सुधारने में मददगार है.
  • विटामिन सी टोनर साइ़ट्रिक एसिड से और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है. इससे दाग धब्बे की समस्या और पिंपल्स निकलना भी कम होता है. इससे स्किन हेल्दी रहती है और पोर्स भी टाइट होते हैं.
  • यह टोनर कोलेजन को बूस्ट करता है. जिससे चेहरे पर झुर्रियों और फाइन लाइन की समस्या कम होती है. यग एजिंग साइन के असर को कम करती है.

Disclaimer: अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. indiapostnews.com इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

इसे भी पढ़ें:- https://indiapostnews.com/swapna-shastra-11/