मसूरी, उत्तराखंड। मसूरी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा 14 फरवरी को होने वाले मतदान को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई इस मौके पर लोगो को संविधान के तहत दिए गए अधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेता प्रदीप शेखावत और जिला संयोजक किरण कठैत ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा पूरे उत्तराखंड 70 विधानसभा में में मतदाता जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है सभी बूथों पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता लगातार काम कर रहे हैं। केंद्र और राज्य की सरकार द्वारा सभी वर्गो के लिये चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगों को बताने का काम कर रहे हैं सरकार द्वारा चार धाम यात्रा को सुगम बनाने के साथ केदारनाथ के पुनर्निर्माण के कार्यों वह सैनिकों के सम्मान के लिए किये गए ऐतिहासिक कार्य को बताकर लोगो को समाज और राष्ट्रीय हित में वोट डालने की अपील कर रही है । कार्यकर्ताओं ने प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंच कर उन्हें मतदान की उपयोगिता के बारे में अवगत कराया। इस मौके पर मतदाताओं से लोकतंत्र को मजबूत बनाने और आधुनिक भारत के निर्माण में सहभागिता निभाने के लिए बिना किसी लालच और स्वार्थ के योग्य प्रत्याशी को चुनने की अपील भी की गई। प्रदीप शेखावत ने कहा कि जेएनयू के अंदर इस प्रकार से भारत तेरे टुकड़े होगे हजार इंशा अल्लाह इंशा अल्लाह के नारे लगाने वाले लोगों का समर्थन करने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कांग्रेस नेता राहुल गांधी को वोट ना देकर राष्ट्रीय हित के लिए वोट देने की अपील कर रहे हैं।
रिपोर्ट- सुनील सोनकर