WAVES 2025: मुंबई में वेव्स 2025 में 8वां राष्ट्रीय सामुदायिक रेडियो सम्मेलन आयोजित किया गया

WAVES 2025: महाराष्ट्र के मुंबई में केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारणने वेब्स के अलावा 8 वें राष्ट्रीय सामुदायिक रेडियो सम्मेलन का आयोजन किया ।

WAVES 2025

इस अवसर पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने 12 उत्कृष्ट सामुदायिक रेडियो स्टेशनों को 10वें राष्ट्रीय सामुदायिक रेडियो पुरस्कार से सम्मानित किया।इस अवसर पर बोलते हुए डॉ. एल. मुरुगन ने विजेताओं को बधाई दी और कहा कि इस राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्देश्य नवाचार, समावेशिता और प्रभाव के माध्यम से भारत में सामुदायिक मीडिया को मजबूत करना है। इस मौके पर केंद्रीयमंत्री एल मुरुगन ने कहा कि सामुदायिक  देश कोने कोने में संदेश जनता तक पहुचाने के एक महत्वपूर्ण साधन है। इसके जरिये देश भर के सामुदायिक रेडियो किसी न किसी कल्याणकारी उद्देश्य में लगे हुए हैं और भारतीय परंपरा और संस्कृति को बढ़ावा देने सहित अच्छे उद्देश्यों का समर्थन कर रहे हैं। सामुदायिक रेडियो स्टेशन प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की परिकल्‍पना और केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण विकास पहलों को देश के सभी हिस्सों में ले जा रहे हैं। ये स्टेशन महिलाओं और आदिवासी समुदाय जैसे विभिन्न समुदायों और समूहों के लिए कल्याणकारी गतिविधियों का एक नया आयाम दे रहे हैं।

वेव्स 2025 के पहले संस्करण के बारे में बोलते हुएडॉ. एल. मुरुगन ने कहा कि इससे नए विचार आएंगे और रचनात्मक अर्थव्यवस्था एक उभरता हुआ क्षेत्र है जो आने वाले दिनों में प्रमुख भूमिका निभाएगी।

इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव श्री संजय जाजूसंयुक्त सचिव (प्रसारण) एवं एनएफडीसी के एमडी श्री पृथुल कुमार तथा आईआईएमसी की कुलपति डॉ. अनुपमा भटनागर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।इस सम्मेलन में देश भर के 400 से अधिक सामुदायिक रेडियो (सीआर) स्टेशनों के प्रतिनिधि एक मंच पर एकत्रित हुएताकि संवाद और सहयोग का अवसर प्रदान किया जा सके। वर्तमान मेंदेश भर में 531 सीआर स्टेशन हैं। सम्मेलन में जन संचार और जागरूकता उत्‍पन्न करने में सामुदायिक रेडियो की महत्वपूर्ण भूमिका और सामाजिक विकास में उनकी क्षमता पर जोर दिया गया।

इसे भी पढे़:-https://indiapostnews.com/delhi-government-work-bjp-state-president-virendra-sachdeva-statement/