देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के घटते मामलों को देखते हुए डीडीएमए ने बड़ा फैसला लिया है उपराज्यपाल अनिल बैजल की मौजूदगी में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण किया बैठक में निर्णय लिया गया
दुकानों को खोलने के लिए जारीऑड ईवन का नियम खत्म होगा साथ ही वीकेंड कर्फ्यू भी हटाया जाएगा हालांकि नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा।
बैठक मैं कहा गया है कि 50 फीसदी क्षमता के साथ सिनेमा हॉल खुलेंगे ,,शादी समारोह में भी 200 लोगों के शामिल होने की छूट मिलेगी इसके अलावा दिल्ली के सरकारी ऑफिस में 50% क्षमता के साथ खुल पाएंगे ।हालांकि शैक्षणिक संस्थान और स्कूल अभी भी बंद रहेंगे।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है। कोरोना के मामले 5000 से कम है और पॉजिटिविटी रही थी 10 फीसदी से कम रहने की उम्मीद है।