किसानो के लिए योगी सरकार के कदम, सीएम योगी ने गिनाया सरकार के कामो का लेखा जोखा

लखनऊ: किसानो के लिए योगी सरकार के कदम, सीएम योगी ने गिनाया सरकार के कामो का लेखा जोखा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज विधानसभा सत्र के दूसरे दिन किसानो के लिए अपनी सरकार द्वारा 5 वर्षों में किये गए कार्यों को गिनाते हुए उपलब्धियां बताईं…

धान उत्पादन
2012 से 2017 तक- 144 लाख मीट्रिक टन
2017 से 2021 तक- 171 लाख मीट्रिक टन हुआ

गेंहू उत्पादन
2012 से 2017 तक- 349 लाख मीट्रिक टन
2017 से 2021 तक- 375 लाख मीट्रिक टन

दलहन
2012 से 2017 तक- 74 लाख मीट्रिक टन
2017 से 2021 तक- 95 हजार 90 हजार मीट्रिक टन

तिलहन
2012 से 2017 तक- 41.76 लाख मीट्रिक टन
2017 से 2021 तक- 69.67 लाख मीट्रिक टन

सरकार द्वारा की गई फसल खरीददारी

धान

2012 से 2017 तक-123 लाख मीट्रिक टन
2017 से 2021 तक- 244 लाख मीट्रिक टन अबतक खरीद चुके हैं, जनवरी तक क्रय जारी है,DBT के माध्यम से पैसा खाते में जा रहा है

गेहूं

2012 से 2017 तक- 94 लाख मीट्रिक टन
2017 से 2021 तक- 210 लाख मीट्रिक टन खरीद सीधे किसानों से हुई

लाभान्वित किसान

2012 से 2017 तक- 14 लाख 87 हजार लाभान्वित धान किसान
19 लाख 2 हजार गेंहू किसान लाभान्वित

2017 से 2021 तक- 31लाख 88 हजार किसान धान में लाभान्वित हुए
43 लाख 75 हजार किसान गेंहू में लाभान्वित हुए,इनसे सीधे उपज खरीदा गया

गेंहू/धान किसानों को उपलब्ध करवाई गई धनराशि

गेंहू में 2012 से 2017 तक-12 हजार 800 करोड़ रुपये
गेंहू में 2017 से 2021 तक-36 हजार 405 करोड़ रुपये धनराशि उपलब्ध करवाई गई,पिछली सरकार की तुलना में 3 गुना ज्यादा धनराशि किसानों के पास गई

धान फसल में 2012 से 2017 तक-17 हजार 190 करोड़ रुपये
2017 से 2021 तक- 41 हजार करोड़ रुपये किसानों के खाते में भेजा गया है

गन्ना किसानों के लिए किए गए कार्य

2012 से 2017 तक – 90 हजार करोड़ रुपये गन्ना मूल्य का भुगतान हुआ
2017 से 2021 तक- 1 लाख 48 हजार करोड़ रुपये का गन्ना मूल्य का भुगतान किया गया


प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि
2 करोड़ 54 हजार किसान लाभान्वित हुए, इनके खातों में 37 हजार 521 करोड़ रुपये

किसान कर्जमाफी– 2017 में प्रदेश की सत्ता में आने पर 86 लाख किसानों के 36 हजार करोड़ रुपये की कर्जमाफी हुई

सिंचाई योजनाओं में किसानों को लाभ

2012 से 2017 तक-1 लाख हेक्टेयर भूमि की अतिरिक्त सिंचन की गई
2017 से 2021 तक- सिंचन की सुविधाओं में 22 लाख हेक्टेयर से अधिक भूमि सिंचन हो रही है

दशकों से लंबित सिंचाई परियोजनाएं शुरू हुई

सरयू नहर परियोजना- बहराइच,गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर,संतकबीरनगर, बस्ती,महराजगंज, गोरखपुर 9 जिले लाभान्वित हो रहे हैं

अर्जुन सहायक परियोजना-बांदा, हमीरपुर, महोबा आदि जिले

बाणसागर परियोजना- मिर्ज़ापुर, प्रयागराज के लिए 2018 से लाभान्वित हो रहे हैं

दशकों से लंबित लगभग 17 परियोजनाएं पूरी हुई,किसान लाभान्वित हो रहे हैं