मसूरी, उत्तराखंड। डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री द्वारा कश्मीरी पंडितों के साथ हुए कश्मीर में अन्याय को लेकर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल को काफी अधिक अधिक पसंद किया जा रहा है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी काफी अच्छी कमाई कर रही है। वहीं मसूरी में भी क्यारकुली भट्टा ग्राम प्रधान कौशल्या रावत द्वारा अपने 6 महीने के वेतन से ग्राम की महिलाओं को मसूरी कार्निवल सिनेमा में द कश्मीर फाइल को दिखाया गया। इस मौके पर फिल्म को देखते समय महिलाएं रोती हुई नजर आईं। वहीं फिल्म समाप्त होने के बाद सब ने भारत माता की जय के नारे लगाए।
मीडिया से बात करते हुए क्यारकुली भट्टा ग्राम प्रधान कौशल्य रावत ने कहा कि द कश्मीर पाइल्स कश्मीर के पंडितों पर हुए अत्याचार पर आधारित है। ऐसे में इस फिल्म को वह अपने ग्राम वासियों को दिखाने के लिये उनके द्वारा अपने 6 महीने का वेतन एकत्रित कर मसूरी के कार्निवल सिनेमा को बुक कराया और महिलाओं को फिल्म दिखाई गई। उन्होंने कहा कि कश्मीर फाइल कश्मीर पंडितों पर हुए अत्याचार की सच्ची कहानी है और फिल्म को देखकर सभी लोग रोने लगते हैं कि किस बर्बरता के साथ 30 साल पहले कश्मीरी पंडितों के साथ अत्याचार किया गया। यहां तक कि ना महिलाओं को और ना ही बच्चों को छोड़ा गया ।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में देश सुरक्षित है और यही कारण है कि प्रधानमंत्री द्वारा कश्मीर से धारा 370 और 35ंए को समाप्त किया गया जिससे सभी लोग समानता की जिंदगी जी सकें । उन्होंने कहा कि आज कुछ लोग फिल्म को राजनीति कर रहे हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण है। विपक्षी दल के अन्य नेताओं को कश्मीर फाइल्स फिल्म पर सियासत नहीं करनी चाहिए। इस फिल्म को लेकर वह लोग देश की जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन अपने मकसद में सफल नहीं हो पाएंगे।
बताते चलें, विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी‘द कश्मीर फाइल्स’ ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। सिनेमाघरों में एक हफ्ता पूरा करने से पहले ही फिल्म 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने की तैयारी कर रही है।इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस फिल्म को कितना पसंद किया जा रहा है, 11 मार्च को रिलीज हुई द कश्मीर फाइल्स फिल्म में अनुपम खेर के अलावा दर्शन कुमार, मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी जोशी जैसे कई कलाकार शामिल हैं।
रिपोर्ट- सुनील सोनकर