मसूरी में कांग्रेस प्रत्याशी गोदावरी थापली का जोरदार स्वागत, जीत का भरा दम

मसूरी, उत्तराखंड। मसूरी विधानसभा से कांग्रेस पार्टी द्वारा एक बार फिर गोदावरी थापली को चुनावी मैदान पर उतारा है जिसके बाद कांग्रेस कार्य कर्ताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। मसूरी कांग्रेस की प्रत्याशी गोदावरी थापली का मसूरी पहुचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया वहीं इसके उपरांत मसूरी कांग्रेस भवन में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सभी लोगों को एकजुटता से कांग्रेस पार्टी के लिए काम करने के साथ कांग्रेस के प्रत्याशी गोदावरी थापली को भारी मतों से विजय दिलाने के लिए आहवहान किया गया। पत्रकारों से वार्ता करते हुए गोदावरी थापली ने कहा कि 2022 कांग्रेस का है और इस बार प्रदेश की जनता कांग्रेस की ओर देख रही है।

उन्होंने कहा कि 5 साल की भाजपा की सरकार ने मात्र मुख्यमंत्री बदलने का काम किया जबकि विकास के नाम पर एक कदम भी आगे नहीं बढ़ाया जिन योजनाओं का शिलान्यास कांग्रेस की हरीश रावत की सरकार में किया गया था उसी का लोकार्पण कर श्रेय लेने का काम कर रहे हैं जबकि कई योजनाएं जिन का लोकार्पण किया गया उसमें काम ही पूरा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने भी मसूरी की जनता को ठगने का काम किया है मात्र जग, छाते, घड़ी बांटकर लोगों को बेवकूफ बनाया है जबकि विकास के नाम पर कुछ नहीं किया ह।ै उन्होंने कहा कि मसूरी में भू माफिया को संरक्षण देने के साथ मसूरी में मसूरी की खूबसूरती से खिलवाड़ करने का काम किया गया है उन्होंने कहा कि इस बार मसूरी की जनता विधायक और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को जवाब देने जा रही है और इस बार उनको कम से कम 15 हजार से जयादा मतों से हार का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार आ रही है जिससे कि प्रदेश का विकास हो सक।े महंगाई बेरोजगारी से लोगों को छुटकारा मिल सके वही प्रदेश के युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ते हुए उन को रोजगार के साधन उपलब्ध कराए जा सके।

रिपोर्ट-सुनील सोनकर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *