मसूरी, उत्तराखंड। मसूरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मसूरी प्रत्याशी गोदावरी थापली के नेतृत्व में मसूरी गांधी चौक से गांधी चौक तक पदयात्रा निकाली और लोगों को कांग्रेस को वोट देने की अपील की। इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गोदावरी थापली के समर्थन पर जोरदार नारे लगाए। वहीं दूसरी ओर मसूरी के होटल में सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने मसूरी कांग्रेस प्रत्याशी गोदावरी थापली के नेतृत्व में संयुक्त प्रेस वार्ता कर मसूरी विधायक गणेश जोशी से उनके 10 साल के कार्यकाल में किये गए विकास कार्याे का रिपोर्ट कार्ड मांगा। उन्होंने कहा कि मसूरी विधायक गणेश जोशी द्वारा अक्सर कहा जाता रहा है कि उनके द्वारा मसूरी क्षेत्र के लिये किये गए विकास कार्यों का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे जो आज तक नहीं चला क्योंकि उनके द्वारा अपने कार्यकाल में मसूरी के विकास के लिए कुछ नहीं किया गया मात्रयोजनाओं के नाम पर बड़े भ्रष्टाचार किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि मसूरी के गड्डी खाना डंपिंग स्टेशन के सौंदर्यीकरण के नाम पर चार करोड़ से ज्यादा रुपए लगाए गए परंतु धरातल पर कुछ काम हुआ ही नही।ं मसूरी पेयजल योजना के तहत भी करोड़ों रुपए का घोटाला किया जा रहा है और यह पेयजल योजना मसूरी के लिए नहीं देहरादून डीआईटी के पास बने बड़े-बड़े फ्लैट्स के लिये हैं जिसमें गणेश जोशी की पार्टनरशिप है। उन्होंने कहा कि विधायक गणेश जोशी ने मसूरी का विकास नहीं विनाश किया है आज माल रोड की हालत बद से बदतर है माल रोड को अव्यवस्थित तरीके से खोदा जा रहा है लोग और पर्यटक काफी परेशान है परंतु ना तो इस और स्थानीय प्रशासन और ना ही विधायक गणेश जोशी को कुछ लेना देना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने चार धाम चार काम के मनुफैस्टों के साथ आगे बढ़ रही है कांग्रेस द्वारा 500 से कम गैस की सिलेंडर की कीमत करने का वादा को हर हाल में पूरा किया जाएगा वहीं हर घर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी जिससे कि लोगों को फायदा मिल सके वही बेरोजगारों को तत्काल नौकरियां देने के लिये ब्लूप्रिंट कांग्रेस के पास है उन्होंने कहा कि 14 फरवरी को लोग कांग्रेस के पक्ष में वोट करेगी जिससे प्रदेश में कांग्रेस पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी और प्रदेश का विकास होगा।
रिपोर्ट- सुनील सोनकर