लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस कर सपा नेताओं के यहां हुइ इनकम टैक्स की छापेमारी को राजनीति से प्रेरित बताते हुए भाजपा पर जमकर हमला बोला। उनके साथ प्रेस कांफ्रेंस में राजीव राय भी मौजूद थे। इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी अपनी हार होती देख बौखलाई हुई है और बुरी तरह डरी हुई है। हमारे, सपा नेताओं के और कार्यकर्ताओं के फोन टेप किये जा रहे हैं। अभी जैसे जैसे बीजेपी हार की तरफ बढ़ती जायेगी वैसे वैसे आई टी के बाद ईडी और सीबीआई का भी छापा डलवायेगी। उन्होंने कहा कि लेकिन इन सबसे हमारे कार्यकर्ता डरने वाले नहीं हैं और इस बार बीजेपी का सफाया होना तय है। उन्होंने कहा कि समाजवादी विजय यात्रा के दौरान उमड़ते जनसैलाब को देखकर बीजेपी को हार का चर सताने लगा है। बीजेपी के होश उड़ गये हैं और वो अब इस तरह की छापेमारी कराकर हमें डराना चाहती है।
Related Posts
