समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव ने एटा में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया ।अखिलेश यादव ने इस दौरान बीजेपी पर कई हमले किए अखिलेश ने कहा कि यह सरकार खाद नहीं दिला पाई ।यही नहीं बोरी में भी 5 किलो की चोरी ना रोजगार ना नौकरी साथ ही अखिलेश यादव ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी जमकर निशाना साधा।
अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि सरकार के मुख्यमंत्री को कंप्यूटर तक चलाना नहीं आता।
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी वाले कहते हैं कि माफिया राज आ जाएगा पंचायत चुनाव को किसने लूटा उन्होंने कहा कि आप के बगल में हाथरस से बेटी को न्याय नहीं दिला पाए कासगंज में नौजवान की हिरासत में मौत हुई यूपी में सबसे ज्यादा असुरक्षित महिलाएं हैं फेक एनकाउंटर में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं इसके अलावा समाजवादी पार्टी कि यदि सरकार बनेगी तो यूपी की कानून व्यवस्था ठीक करने का हम काम करेंगे
अखिलेश यादव ने कहा कि अपराधों को रोकने के लिए 100 नंबर की गाड़ी को दुगना करेंगे। पहले चरण के मतदान में किसानों और नौजवानों ने अपना जवाब दे दिया है ।एटा के चुनाव के बाद पूरा हो जाएगा ।उन्होंने कहा कि हम नौजवानों की भर्ती निकालेंगे ।11 लाख लोगों को नौकरियां देंगे ।22 लाख से ज्यादा रोजगार दिलाने का काम करेंगे ।
इसके अलावा अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि बाबा जो जाने वाले हैं उन्हें समझ नहीं आ रहा है अब उनकी भाषा बदली है अब तीसरे चरण के बाद भाषा और बदल जाएगी।