मसूरी, उत्तराखंड। धनोल्टी विधानसभा में सीधी टक्कर भाजपा और कांग्रेस की देखी जा रही है ।मसूरी विधानसभा में धनोल्टी विधानसभा के सैकड़ों मतदाता रहते हैं दिल को लुभाने के लिए दोनों भाजपा के प्रत्याशी प्रीतम सिंह पवार और कांग्रेस के प्रत्याशी जोत सिंह बिष्ट द्वारा मसूरी में बैठक कर धनोल्टी विधानसभा में रहने वाले लोगों को अपने पक्ष में मत करने का आग्रह किया गया। इस मौके पर दोनों ही नेताओं ने एक दूसरे पर जमकर आरोप लगाए। भाजपा प्रत्याशी प्रीतम सिंह पवार ने कहा कि उनके द्वारा धनोल्टी विधानसभा के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से काम किया गया है उन्होंने कहा कि उनके सामने कोई चुनौती नहीं है धनोल्टी विधानसभा में भाजपा के पक्ष में माहौल है और उनको जनता का अपार समर्थन मिल रहा है धनोल्टी विधानसभा को एक बार फिर भारी मतों से जीतने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब वह सरकार में मंत्री थे और विधायक रहकर उन्होंने धनोल्टी विधानसभा के लिए विकास के लिए बहुत काम किए गए हैं जो धनोल्टी की जनता जानती है उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार रहने और धनोल्टी से कांग्रेस का विधायक होने के बाद भी धनोल्टी का विकास नहीं हो पाए ।उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस अपने गिरेबान में झाक कर देखे तब दूसरे पर आरोप लगाए। उन्होने कहा कि उनकी प्राथमिकता धनोल्टी विधानसभाओं में सड़कों का जाल बिछाना था और है और इसी के तहत वह आगे भी काम करेंगे मैंने कहा कि क्षेत्र में शिक्षा को लेकर वह लगातार काम कर रहे हैं उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर है जिसको लेकर उनके द्वारा स्कूलों को अपग्रेड कराया गया वहीं स्मार्ट क्लासेस भी शुरू करा दी गई है और जल्द क्षेत्र में में एक बड़े अस्पताल का निर्माण कराया जाएगा जिससे कि लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर मिल सके।
कंग्रेस के प्रत्याशी जोत सिंह बिष्ट ने धनोल्टी के पूर्व विधायक प्रीतम सिंह पवार पर जवाबी हमला बोलते हुए कहा कि प्रीतम सिंह ने विधायक बनने के बाद क्षेत्र का विकास नहीं किया गया है आज भी क्षेत्र मूलभूत सुविधाओं से वंचित है कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां पर सडक ही नहीं है उन्होंने कहा कि भाजपा की प्रदेश सरकार द्वारा की गलत नीतियों के कारण आज प्रदेश महंगाई बेरोजगारी पलायन से जूझ रहा है। उन्होंने कहा कि जब विधायक प्रीतम सिंह पवार ने धनोल्टी विधानसभा में काम नहीं किया तो आज बड़े नेताओं को धनोल्टी विधानसभा में उतारा जा रहा है परंतु से कुछ होने वाला नहीं है जनता जागरूक हो गई है और अब जुमले बाजों में आने वाली नहीं है। उन्होने कहा कि इस बार धनोल्टी विधानसभा में कांग्रेस का विधायक जीतने जा रहे हैं वहीं प्रदेश में कांग्रेस 50 से अधिक सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है जिससे की धनोल्टी विधानसभा के साथ प्रदेश का विकास हो सके।
रिपोर्ट- सुनील सोनकर