BJP Meeting: 17 अगस्त को भाजपा ने बुलाई बड़ी बैठक, संघटनात्मक और विधानसभा चुनाव पर होगा चर्चा

BJP Meeting: देश के चार राज्यों में विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी 17 अगस्त को पहले भाजपा मुख्यालय में एक बड़ी बैठक होने जा रही है। इस बैठक में ही पार्टी के सभी पदाधिकारी के साथ-साथ राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष और राज्य के संगठन मंत्री भी शामिल होंगे। इस बैठक के अध्यक्षता भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी डाटा करेंगे माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री भी शामिल हो सकते हैं।

BJP Meeting

इस बैठक में चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन किया जाएगा। सूत्रों की माने तो किस मुद्दे पर पार्टी को आगे बढ़ना चाहिए और कौन से मुद्दे पर विपक्ष को घेरना है। इन सभी बातों को लेकर चर्चा की जाएगी और आगे की रणनीति बनाई जाएगी । इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के संघटनात्मक चुनाव के साथ-साथ सदस्यता अभियान पर चर्चा कर आगे की रणनीति तय की जाएगी।

ऐसा कहा जा रहा है कि इस बैठक में मौजूद पार्टी नेताओं से लोकसभा चुनाव के नतीजे को लेकर फीडबैक भी लिया जाएगा ।चुनाव में पार्टी को कई राज्यों में बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी या जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर चूक कहां हुई। पहली नजर में भाजपा के नुकसान के पीछे विपक्ष की संविधान बदलने के दावों को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है पार्टी के कई राज्यों की रिपोर्ट भी आ चुकी है।

ऐसे में विधानसभा चुनाव को देखते हुए फोटो कर कदम रखना चाहती है भारतीय जनता पार्टी और माना जा रहा है कि पार्टी नेताओं को सजक रहकर बयान देने की हिदायत भी दी जा सकती है। इस बैठक में प्रधानमंत्री के भी शामिल होने की आशंका है ऐसे में वह पार्टी के नेताओं को संबोधित भी कर सकते हैं।

गौरतलब है कि इसी साल के आखिर में महाराष्ट्र हरियाणा झारखंड और केंद्र शासित राज्य जम्मू कश्मीर शामिल है जहां चुनाव होने वाले हैं महाराष्ट्र में शिवसेना बीजेपी एनसीपी की गठबंधन वाली महायुद्ध की सरकार है शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री हैं। वहीं हरियाणा में बीजेपी की सरकार है और नायब सिंह मुख्यमंत्री हैं जबकि झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार है और हेमंत सोरेन राज्य के कम है जम्मू कश्मीर में धारा 370 रखने के बाद से अभी तक विधानसभा चुनाव नहीं हुए हैं ऐसे में फिलहाल वहां उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ही सर्वे सर्वा है।

महाराष्ट्र के साथ-साथ हरियाणा और झारखंड में बीजेपी को कड़ी टक्कर मिलने की संभावना है। महाराष्ट्र में पूरा इंडिया गढबंधन एकजुट है शिवसेना यूबीटी के मुखिया उद्धव ठाकरे हाल ही में दो दिनों के दिल्ली दौरे पर आए थे जहां उन्होंने कांग्रेस के साथ-साथ अन्य विपक्षी दलों से भी मुलाकात की थी ।

ऐसे में इन चुनावो को साधने के लिए भारतीय जनता पार्टी महत्वपूर्व बैठक करने जा रही है।

इसे भी पढे़:-Chanakya Niti: धन आने पर कभी ना करें यह 4गलती, छिन जाएगा चैन सुख

Reported By: Mamta Chaturvedi