Budget Session 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “तीसरे टर्म में हम मिशन मोड में देश को सर्वांगीण विकास की दिशा में मिशन मोड में आगे बढ़ते जा रहे हैं.
Budget session 2025
1 फरवरी को केंद्रीय बजट पेश किया जाएगा. हालांकि संसद के बजट सत्र का पहला भाग 31 जनवरी को शुरू होगा और ये 13 फरवरी को समाप्त होगा. बजट सत्र का दूसरा भाग 10 मार्च को शुरू होगा और 4 अप्रैल को समाप्त होगा. बता दें कि बजट सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद पहुंचे और देश को संबोधित किया. पीएम ने कहा कि मां लक्ष्मी से प्रार्थना करता हूं कि देश के हर गरीब और मध्यम वर्ग समुदाय पर मां लक्ष्मी की कृपा रहे. ने जा रहे उनके तीसरे कार्यकाल के पहले बजट को लेकर बात की और 2047 तक विकसित भारत बनाने का अपना संकल्प भी दोहराया.
मिशन मोड में आगे बढ़ते जा रहे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “तीसरे टर्म में हम मिशन मोड में देश को सर्वांगीण विकास की दिशा में मिशन मोड में आगे बढ़ते जा रहे हैं. इनोवेशन, इंक्लूजन और इन्वेस्टमेंट- ये लगातार हमारी आर्थिक गतिविधि के रोडमैप का आधार रहा है. पीएम मोदी ने बजट सत्र से पहले कहा कि इस सत्र में हमेशा की तरह कई ऐतिहासिक बिल पर सदन में चर्चा होगी और व्यापक मंथन के साथ वो राष्ट्र की ताकत बढ़ाने की काम करने वाले कानून बनेंगे.
हर नारी को समान अधिकार मिले
पीएम मोदी ने कहा कि इस सत्र में विशेषकर नारी शक्ति के गौरव को पुनः स्थापित करना है. पंथ संप्रदाय के भेद से हटकर हर नारी को समान अधिकार मिले. इस दिशा में भी कई निर्णय लिए जाएंगे. नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘युवा देश है, युवा शक्ति है. आज जो 20-25 साल के नौजवान हैं, जब ये 45-50 साल के होंगे, तब वे विकसित भारत के सबसे बड़े लाभुक होंगे.’ उन्होंने कहा कि साथियों देश की जनता ने मुझे तीसरी बार ये दायित्व दिया है. तीसरे कार्यकाल का यह पहला पूर्ण बजट है.
पीएम मोदी ने कहा, ‘दस साल से मैं देख रहा हूं कि हर सत्र से पहले शरारत करने के लिए लोग तैयार बैठे रहते थे, यहां उनको हवा देने वालों की कमी नहीं है. पहला सत्र है जिसमें किसी भी विदेशी कोने से कोई चिंगारी नहीं उठी.’
इसे भी पढ़ें:- https://indiapostnews.com/up-teacher-transfer/