कानपुर, यूपी। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल यूपी में चुनाव प्रचार के दौरान आज कानपुर पहुंचे. वहां उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. सीएम ने कहा, “पीएम ने लोकसभा में कांग्रेस पर, नेहरू जी और इंदिरा जी पर आरोप लगाया हैं. ना इंदिरा जी और ना नेहरू जी उन्हें जवाब देंगे. ये इतिहास की बात है और पीएम इतिहास को तोड़-मरोड़ नहीं सकते हैं.” भूपेश बघेल ने पीएम मोदी से सवाल करते हुए कहा, “पीएम को तो जवाब देना चाहिए कि नोटबंदी के बाद कितना काला धन वापस आया? दूसरी लहर में नदियों में कितनी लाशें बहीं? जीएसटी (GST) के बाद देश की अर्थव्यवस्था में क्या परिवर्तन आया।
रिपोर्ट- कमर आलम